युवा कल्याण व प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा खण्ड स्तरीय ग्रामीण खुली खेदकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

आजमगढ़। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा आयोजित खण्ड स्तरीय ग्रामीण खुली खेदकूद प्रतियोगिता का आयोजन पल्हनी ब्लाक के जनता उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय गंगटिया के प्रांगण में किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटना सदर विधायक दुर्गा प्रसाद यादव ने फीता काटकर एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया। विधायक ने अपने सम्बोधन में कहाकि खेल कूद जीवन का महत्वपूर्ण अंग है। उक्त प्रतियोगिता में कबड्डी, बालिका वर्ग में माधोपट्टी प्रथम व किशुनदासपुर द्वितीय, 10 मीटर बालिका वर्ग में खुशबू कुमारी प्रथम, चहक कुमार द्वितीय, 200 मीटर दौड़ बालिका  वर्ग में सपना पासवान प्रथम, खुशबू कुमारी द्वितीय, 100 मीटर बालक वर्ग में छोटू यादव प्रथम, श्याम सुन्दर द्वितीय, 200 बाल मीटर वर्ग में छोटू यादव प्रथम, शैलेश यादव द्वितीय, 400 मीटर बालिका वर्ग में सपना पासवान प्रथम, खुशबू कुमारी द्वितीय, 400 मीटर बालक वर्ग में छोटू यादव प्रथम, ब्रीजेश यादव द्वितीय, 800 मीटर बालिका वर्ग में चहक कुमारी प्रथम कुसुम कुमारी द्वितीय, कबड्डी बालक वर्ग में माधोपट्टी प्रथम, किशुनदासपुर द्वितीय, कुश्ती में 50 किलो भार वर्ग में प्रियांशु प्रथम शुभम यादव द्वितीय, 54 किलो भार वर्ग में आशीष यादव प्रथम, 63 किलो भार वर्ग में निखिल यादव प्रथम, राहुल यादव द्वितीय, 58 किलो भार वर्ग में नीरज यादव प्रथम विपिन्न यादव द्वितीय,  69 किलो भार वर्ग में शिवम यादव प्रथम, अभिषेक यादव द्वितीय ने स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार वालीबाल बालक वर्ग मुजफ्फरपुर प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता का समापन जिपं सदस्य अमित यादव द्वारा विजयी खिलाड़ियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरित करके किया गया।
इस अवसर पर सुरेन्द्र यादव, अनिल यादव, सूर्यभान पहलवान, अवधेश यादव, सुखराज यादव, मनोज यादव, रमाकान्त यादव, अशोक यादव, गोरखनाथ यादव आदि मौजूद रहे।
प्रतियोगिता का संचालन क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी पल्हनी सुरेन्द्र सोनकर ने किया। उन्होने सभी खिलाड़ियों के प्रति आभार व्यक्त कियां