विश्व हिन्दू परिषद आर्यमगढ़ की जिला बैठक हुई सम्पन्न, आगामी कार्यक्रमों की बनाई गई योजना

29 अक्टूबर दिन शुक्रवार को नगर के बड़ा गणेश मंदिर में विश्व हिन्दू परिषद आर्यमगढ़ की जिला बैठक सम्पन्न हुई  जिसमे विहिप के आगामी कार्यक्रमों की योजना बनाई गई। बतौर मुख्य वक्ता विहिप के विभाग अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने बताया कि 1 नवंबर से विहिप का वार्षिक कार्यक्रम धर्म रक्षा निधि प्रारम्भ होकर 15 दिसम्बर तक चलेगा जिसके अंतर्गत विहिप बजरंगदल के कार्यकर्ता हिन्दू समाज से प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी धर्म रक्षा निधि संग्रह करेंगे ।बजरंगदल के जिला संयोजक शशांक तिवारी ने आगामी 7 नवंबर को सदर अस्पताल में प्रस्तावित दधीचि रक्तदान शिविर हेतु कार्यकर्ताओं एवं हिन्दू समाज से आग्रह किया कि  आप सभी बजरंगदल के रक्तदान शिविर में आएं और रक्तदान कर पूण्य कार्य मे भागी बनें।बैठक में संगठन का विस्तार करते हुए अजमतगढ़ प्रखण्ड में प्रदीप सिंह को प्रखण्ड अध्यक्ष, शंकर यादव को प्रखण्ड मंत्री, शैलेश सोनकर को संयोजक,शेरू सोनकर को सह संयोजक, वीरेंद्र यादव को सह मंत्री एवं जगदीश उपाध्याय को धर्माचार्य संपर्क प्रमुख बनाया गया ।पल्हनी प्रखण्ड में शिवसंत सिंह को प्रखण्ड अध्यक्ष, अनिल सिंह को सह मंत्री, रणजीत गौतम को सह संयोजक बनाया गया।बिलरियागंज प्रखण्ड में हर्ष राय को प्रखण्ड मंत्री, सुरेश यादव को सह मंत्री, पवन सिंह को संयोजक, संजय सेठ को सह संयोजक नियुक्त किया गया।हरैया प्रखण्ड में आदित्य साहनी को प्रखण्ड सह संयोजकरानी की सराय प्रखण्ड में सत्यम तिवारी को प्रखण्ड मंत्री एवं निशांत तिवारी को प्रखण्ड संयोजक वही आर्यमगढ़ नगर में  शनि कुमार को रैदोपुर खण्ड संयोजक एवं आनंद सेठ को कटरा खण्ड का संयोजक बनाया गया ।बैठक का संचालन जिला सह मंत्री संतोष गुप्ता जी ने एवं आभार ज्ञापन जिला कार्याध्यक्ष प्रभुनाथ सिंह पप्पू द्वारा किया गया।इस अवसर पर गौरव रघुवंशी,चंदन सिंह,विमल मौर्य, अरविंद अग्रवाल, मनोज सिंह, अरविंद मोदनवाल, हिमांशु राज, सूरज निषाद, उत्कर्ष ,प्रशांत,सुरेंद्र चौहान,राजू मौर्य, बलवंत सिंह, रविन्द्र पांडेय, अभिषेक गुप्ता,मकरध्वज यादव ,किशन मोदनवाल,नीरज सिंह, मुनीब गुप्ता,अभी निषाद, अंकु गुप्ता, रजनीश गुप्ता, अभिषेक गुप्ता,अनूप पांडेय,सौरभ अग्रवाल,राधेश्याम सैनी,गोपाल राय इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।