मार्टिनगंज व लालगंज ब्लाक 15 नवम्बर को नामांकन और 21 नवम्बर को मतदान

आजमगढ़। राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल के जनपद में 1 नवम्बर को प्रस्तावित कार्यक्रम को देखते हुए उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ ब्लाक इकाई मार्टिनगंज व लालगंज का चुनाव स्थगित कर दिया गया है। इस आशय की जानकारी जिलाध्यक्ष बसंत कुमार बौद्ध   व जिला महामंत्री ओंकार नाथ ने संयुक्त रूप से दिया। उन्होने बताया कि मार्टिनगंज व लालगंज ब्लाक इकाई के चुनाव के लिए 1 नवम्बर को नामांकन और 7 नवम्बर को मतदान होना था। लेकिन राज्यपाल के आगमन को देखते हुए अब दोनों ब्लाकों में 15 नवम्बर को नामांकन और 21 नवम्बर को मतदान होगा।

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
Slot