आजमगढ़ 30 अक्टूबर– जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अर्हता दिनांक 01 जनवरी 2022 के आधार पर विधान सभा निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का जनपद के समस्त विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के समस्त मतदान केन्द्रों पर दिनांक 01 नवम्बर 2021 को आलेख्य प्रकाशन किया जायेगा। उक्त नामावलियां दिनांक 01 नवम्बर 2021 से 30 नवम्बर 2021 तक सम्बन्धित मतदान केन्द्रों पर नियुक्त पदाभिहित अधिकारियों के पास प्रातः 11ः00 बजे से सायं 4ः00 बजे तक निःशुल्क निरीक्षण हेतु उपलब्ध रहेंगी। पुनरीक्षण का कार्य अवधि में बीएलओ द्वारा डोर-टू-डोर सर्वे का कार्य किया जायेगा। पुनरीक्षण कार्य अवधि के अन्तर्गत दिनांक 07, 13, 21 एवं 28 नवम्बर 2021 को विशेष अभियान की तिथियां रहेगीं।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपद के समस्त नागरिकों से अपील किया है कि उक्त अवधि के अन्दर अपने बीएलओ के पास, पदाभिहित स्थलों पर उपलब्ध फोटोयुक्त मतदाता सूची का निःशुल्क निरीक्षण कर आश्वस्त हो लें कि आपका नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित है, यदि आपका अथवा आपके परिवार के किसी पात्र सदस्य का नाम निर्वाचक नामावली में पंजीकृत नहीं है अथवा कोई संशोधन अपेक्षित है तो निर्वाचक नामावली में नया नाम पंजीकृत करने हेतु प्रारूप-6, निर्वाचक नामावली से नाम विलोपित करने हेतु प्रारूप-7, निर्वाचक नामावली की किसी प्रविष्टि को संशोधित करने हेतु प्रारूप-8, एक ही विधान सभा क्षेत्र में मतदेय स्थल परिवर्तन हेतु प्रारूप-8क तथा प्रवासी नागरिक हेतु प्रारूप-6क फार्म भरकर बीएलओ/पदाभिहित अधिकारी के पास मतदाता पंजीकरण केन्द्रों अथवा जिला निर्वाचन कार्यालय में जमा कर दें अथवा NVSP.in अथवा वोटर हेल्पलाइन ऐप डाउनलोड कर आनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
उपरोक्त सभी फार्म बीएलओ के पास, पदाभिहित स्थल पर, मतदाता पंजीकरण केन्द्र पर एवं जिला निर्वाचन कार्यालय में निःशुल्क उपलब्ध है।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.











