एसडीएम सगड़ी के निरीक्षण के बाद, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (पाण्डेय गुट) ने बैठक कर लिया ये अहम फैसला

आजमगढ़। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (पाण्डेय गुट) की एक बैठक सोमवार को मुकेरीगंज स्थित संगठन कार्यालय पर जिलाध्यक्ष डा. जयशंकर मिश्र की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। संचालन जिलामंत्री पंकज कुमार सिंह ने किया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए संगठन के वरिष्ठ नेता रामजन्म सिंह ने कहाकि स्मिथ इंटर कालेज अजमतगढ़ आजमगढ़ के प्रभारी अधिकारी उप जिलाधिकारी सगड़ी ने 29 अक्टूबर 2021 को औचक निरीक्षण किया था। जिसमें उन्होने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में विद्यालय का माह अक्टूबर का वेतन बिल और रजिस्टर जमा करने के लिए जो परिचारक गया हुआ था उसको उन्होने वापस मँगाकर अपने पास रख लिये है। श्री सिंह ने कहाकि शासन का स्पष्ट एवं सख्त निर्देश है कि दीपावली के पूर्व सभी शिक्षकों व कर्मचारियों के वेतन का भुगतान उनके खाते में स्थानान्तरित कर दिया जाय। लेकिन एसडीएम सगड़ी उस आदेश के विपरित कार्य कर रहे है।
श्री सिंह ने जिलाधिकारी से मांग किया कि दीपावली से पूर्व स्मिथ इंटर कालेज अजमतगढ़ के सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों के वेतन का स्थानान्तरण उनके खाते में तत्काल कर दिया जाय जिससे दीपावली का त्यौहार फीका न होने पाय और शिक्षकों एवं कर्मचारियों का परिवार हर्षोल्लासपूर्वक दीपावली का त्यौहार मना सकें।
बैठक में शेर बहादुर सिंह यादव, अबरार अहमद, जीत बहादुर यादव, एम.सी. ब्राडवे, इन्द्रजीत राम, अतुल सिंह, दिनेश प्रताप सिंह, श्रवण यादव, जामवंत निषाद, राधेश्याम राजभर, फरहान अहमद, कोमल यादव, अमरेश मौर्य सहित सैकड़ां शिक्षक मौजूद रहे।
भवदीय

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
Slot