गृहमंत्री भारत सरकार के आगमन को लेकर आजमगढ़ प्रशासन एलर्ट

आजमगढ़ 03 नवम्बर– जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने अवगत कराया है कि गृहमंत्री भारत सरकार द्वारा दिनांक 13 नवम्बर 2021 को आजमगढ़ में राज्य विश्वविद्यालय का शिलान्यास कार्यक्रम प्रस्तावित है। उक्त शिलान्यास कार्यक्रम से सम्बन्धित व्यवस्थाओं के निरीक्षण हेतु मा0 मुख्यमंत्री जी दिनांक 05 नवंबर 2021 को पधारेगें ।
जिला मजिस्ट्रेट ने जनपद के सभी विभागों के कार्यालयाध्यक्ष/ अधिकारियों को निर्देशित किया है कि किसी भी अधिकारी, कर्मचारी को अवकाश स्वीकृत न किया जाय और मुख्यालय छोड़ने की अनुमति न दी जाय। यदि गम्भीर आवश्यकता के कारण किसी अधिकारी, कर्मचारी को अवकाश लेने अथवा मुख्यालय छोड़ने की अनुमति की आवश्यकता होगी तो बिना जिला मजिस्ट्रेट से अनुमति प्राप्त किये मुख्यालय नहीं छोड़ेगा, अन्यथा अनुशासनिक कार्यवाही की जायेगी।