सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिये गये निर्देशों के अधीन कोविड- 19 महामारी में ऐसे बिकेंगे पटाखे, देखें ये विशेष रिपोर्ट

आजमगढ़ 03 नवम्बर– अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन अनिल कुमार मिश्र ने बताया कि उ0प्र0 प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा प्रदेश के 27 शहरों में वायु गुणता का अनुश्रवण किया जा रहा है। वर्ष 2021 में माह जनवरी से सितम्बर तक प्रदेश के समस्त शहरों यथा लखनऊ, कानपुर, आगरा, सोनभद्र, गजरौला, गाजियाबाद, हापुड़, वाराणसी, नोएडा, फिरोजाबाद, झॉसी, खुर्जा, प्रयागराज, मेरठ, मुरादाबाद, बरेली, रायबरेली, मथुरा, सहारनपुर, गोरखपुर, उन्नाव, ग्रेटर नोएडा, मुजफ्फरनगर, बागपत, बुलन्दशहर, अलीगढ़ एवं अयोध्या में वायु गुणता का स्तर ’मॉडरेट’ पाया गया है। मा0 सर्वोच्च न्यायालय द्वारा यह स्पष्ट किया गया है कि यदि संबंधित क्षेत्र की वायु गुणता मॉडरेट अथवा बेहतर है तो संबंधित प्राधिकारी द्वारा हरित पटाखों का विक्रय एवं उपयोग अनुमन्य किया जा सकता है।
मा0 एनजीटी द्वारा दिये गये निर्देश एवं मा0 सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिये गये निर्देशों के अधीन कोविड- 19 महामारी की परिस्थिति के दृष्टिगत प्रदेश के अंतर्गत हरित पटाखों का विक्रय एवं निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत उपयोग अनुमन्य किया गया है। उक्त दिशा-निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाय।

—-जि0सू0का0 आजमगढ़-03-11-2021—–