लालगंज/आजमगढ़। स्थानीय विकास खंड के अमिलिया गांव में हाईकोर्ट जज को लोगों ने माला पहनाकर व श्री राम जी का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। अमिलिया गांव में हाई कोर्ट जज श्रीप्रकाश सिंह रविवार को दोपहर अजय सिंह के घर पहुंचे। जहां पहले से उपस्थित पुलिसकर्मियों ने गाड़ी से उतरते ही हाईकोर्ट जज श्री प्रकाश सिंह को सलामी दी। जिसके बाद वहां उपस्थित संतोष कुमार सिंह, बबिता सिंह, अजय प्रताप सिंह उर्फ सोनू, उपजिलाधिकारी लालगंज सुरेन्द्र नारायण त्रिपाठी, नायब तहसीलदार पंकज शाही, अनिल कुमार सिंह, पूर्व प्रधानाचार्य ओमप्रकाश सिंह, जिला उपाध्यक्ष योगेंद्र राय, रजनीकांत सोनकर, ए० नगेन्द्र सिंह, अमरबहादुर सिंह, गौरव सिंह, डीके सिंह, दुर्गा प्रसाद सिंह, जयकुमार सिंह अरुण सिंह सहित अन्य लोगों ने माला पहनाकर, स्मृति चिन्ह व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर वंकटेश्वरराय, ओमप्रकाश सिंह, श्रीकान्त सिंह, सुनील सिंह, प्रधान प्रतिनिधि राजेश कुमार घमण्डी, सन्तोष सिंह, अंकुर सिंह, योगोश सिंह, पीयूष सिंह, संजय यादव, सुधीर सिंह, उपेन्द्र सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।