शैलेंद्र शर्मा | आजमगढ़ |
आजमगढ़। शहर कोतवाली के हर्रा की चुंगी स्थित एक पैथालाजी संचालक से बदमाशों द्धारा रंगदारी मांगे जाने की घटना से आक्रोशित व्यापारियों ने एसपी को ज्ञापन सौंप कर बदशामों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। बतातें चलें कि नवम्बर 2019 में हर्रा चुंगी क्षेत्र में पैथोलाजी का संचालन करने वाले व्यापारी से बदमाशों ने 90 लाख और दो दिन बाद 35 लाख रूपये की मांग की गयी थी। व्यापारी ने इस सम्बन्ध में मुकदमा भी दर्ज कराया था। इसी बीच 12 फरवरी को एक बार फिर व्यापारी से रंगदारी मांगी गयी। जिससे नाराज व्यापारियों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप कार कार्रवाई की मांग की। व्यापारियों का कहना है कि लगातार रंगदारी मांगी जा रही है लेकिन पुलिस बदमाशों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है । जिससे बदमाश पुनः रंगदारी की मांग कर रहे है ।जिससे व्यापारियों में दहशत का माहौल है।