ब्यूरो रिपोर्ट | आजमगढ़ |
आजमगढ़ जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आजीविका मिशन की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने डीसी एनआरएम को निर्देशित करते हुए कहा कि दिसम्बर 2018 के बाद से जितने भी समूहों का गठन किया गया है, उसमे से कितने समूहों का सीआईएफ, क्रेडिट लिंकेज किया गया है। व सभी समूहों की मैपिंग हेतु प्रोफाइल बना कर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय उद्योग बन्धु/स्वःरोजगार बन्धु की बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग ने बताया कि विद्युत सब्सिडी से सम्बन्धित प्रकरण में विद्युत विभाग द्वारा बुनकर के खाते मंे भेजे गये धनराशि की सूची उपलब्ध करायी गयी थी, जिसकी क्रास चेकिंग करायी गयी।रंजन कुमार, सचिव लोक निर्माण विभाग/नोडल अधिकारी द्वारा विकास कार्यो की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को कम्प्यूटर शिक्षा में अभिज्ञानित किये जाने हेतु निर्देश दिए गये थें।