ब्यूरो रिपोर्ट | आजमगढ़
आज़मगढ़ मण्डलायुक्त कनक त्रिपाठी ने सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अपनी अपनी निकायों में तत्काल कार्ययोजना तैयार कर 14वें वित्त आयोग की अवशेष धनराशि को निकायों के विकास कार्यों पर व्यय किया जाय। उन्होंने इस बात पर नाराजगी व्यक्त किया कि गत बैठक में स्पष्ट निर्देश दिये जाने के बावजूद मण्डल की कतिपय निकायों द्वारा अभी तक कार्ययोजना तैयार नहींे की गयी है। मण्डलायुक्त श्रीमती त्रिपाठी सोमवार को अपने कार्यालय के सभागार में मण्डल के अन्तर्गत आने वाले सभी नगर पालिका परिषदों एवं नगर पंचायतों की प्रगति की समीक्षा कर रही थीं।मण्डलायुक्त श्रीमती त्रिपाठी के निर्देश पर अपर आयुक्त (प्रशासन) अनिल कुमार मिश्र ने नगरीय निकायों से सम्बन्धित अन्य कार्यक्रमों की समीक्षा के दौरान सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया प्लास्टिक प्रतिबन्ध को पूर्ण प्रभावी बनाने के लिए छापेमारी के कार्य में कोई शिथिलता नहीं आनी चाहिए।