आजमगढ़। जिला सहकारी बैंक लिमिटेड रानी की सराय के डायरेक्टर व भाजपा जिला मंत्री लालगंज डॉ. शैलेन्द्र नाथ यादव ने गुरूवार को प्रेस को जारी बयान में कहाकि जिले का राज्य विश्वविद्यालय आजमगढ़ के विकास में मिल का पत्थर साबित होगा। अब यहां के युवाओं को उच्च शिक्षा के लिए किसी बड़े शहर में नहीं जाना पड़ेगा। आजमगढ़ में 13 नवंबर को केन्द्रीय गृह व सहाकारी मंत्री अमित शाह आजमगढ़ राज्य विश्वविद्यालय का भूमि पूजन करने के बाद विशाल जनसभा को सम्बोधित करेंगे। केन्द्रीय गृहमंत्री के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व प्रदेश के कई कैबिनेट मंत्री आयेंगे। जनसभा को सफल बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी, क्षेत्रीय सहकारी समिति निजामाबाद और जिला सहकारी बैंक लिमिटेड रानी की सराय की तरफ से हजारों कार्यकर्ताआें की भागींदारी रहेगी। उन्होने कहाकि भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास के तहत देश और प्रदेश में विकास कार्य कर रही है। जिले में उच्च शिक्षा की कड़ी में एक और विकास की नींव गृहमंत्री अमित शाह व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 13 नवंबर को रखने जा रहे हैं। जिले के अलावा आस पास के जनपद के युवाओं को उच्च शिक्षा के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होने कहाकि अन्य पार्टियों ने यहां के लोगों को सिर्फ वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया और सरकार बनने के बाद जिले में विकास के नाम पर सिर्फ लालीपाप ही दिया।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.











