*श्रीमान् पुलिस अधीक्षक जनपद बलिया श्री राज करन नय्यर महोदय* के आदेश के अनुपालन मे अपराध नियंत्रण व वांछित तथा इनामिया अपराधियो के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक महोदय *श्री विजय त्रिपाठी* व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी रसड़ा महोदय *श्री एस.एन. वैस* के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक *श्री राजीव सिंह* मय रसड़ा पुलिस टीम द्वारा दिनांक 12.11.2021 को मु0अ0सं0 323/2021 से संबंधित अभियुक्तगण को मुखबीरी सूचना के आधार पर *अभियुक्तगण 1. गोपाल पासवान पुत्र ईश्वर पासवान 2. राजकुमार उर्फ गोदा पुत्र नंदु साहनी* को गिरफ्तार किया गया साथ ही एक अन्य अभियुक्त मुन्ना बासफोर मौके से अंधेरे का फायदा उठा कर फरार हो गया। अभियुक्तगण की जमातलाशी के उपरान्त गोपाल पासवान उपरोक्त के पास से एक अदद .315 बोर तमंचा व 01 अदद जिंदा कारतूस बरामद हुआ तथा अभियुक्त राजकुमार उर्फ गोदा उपरोक्त के पास से 01 अदद चाकू नाजायज बरामद हुआ ।
*पूछताछ अभियुक्तः-* अभियुक्तगण से पूछने पर बताये कि उक्त तमंचा व चाकू हमलोग अपनी सुरक्षा मे रखते हैं। अवैध तमंचा व चाकू रखने से संबंधित प्रपत्र मागने पर नही दिखा सके जिसके संबंध मे थाना स्थानीय पर अभियुक्त गोपाल पासवान के विरूद्ध मु0अ0सं0 334/2021 धारा 3/25 आयुद्ध अधिनियम पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्त राजकुमार उर्फ गोदा के विरूद्ध मु0अ0सं0 335/2021 धारा 4/25 आयुद्ध अधिनियम पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्तगण उपरोक्त को आग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया । शेष वांछित अभियुक्त की तलाश की जा रही है।
*घटना का विवरणः-*
अवगत कराना है कि दिनांक 04.11.2021 को वादी मुकदमा श्री प्रवीण कुमार सिंह पुत्र सुरेन्द्र नाथ सिंह निवासी दौलतपुर थाना नरही जनपद बलिया द्वारा लिखित तहरीर के माध्यम से सूचना दिया कि स्वयं की देशी शराब की दुकान रात्रि मे छत के रास्ते घुसकर गोपाल पासवान व 2,3 व्यक्ति अज्ञात द्वारा चोरी किया गया है। जिसपर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 323/2021 धारा 380 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत हुआ जिसकी विवेचना उ0नि0 चंद्रशेखर द्वारा की जा रही है तथा पुलिस को चोरो की तलाश थी ।
*अभियुक्तगण का नाम पता–*
1. गोपाल पासवान पुत्र ईश्वर पासवान सा0 मल्लाह टोली कस्बा रसड़ा थाना रसड़ा जनपद बलिया
2. राजकुमार उर्फ गोदा पुत्र स्व0 नन्दू साहनी सा0 मल्लाह टोली वार्ड नं0 2 कस्बा रसड़ा जनपद बलिया
*बरामदगी का विवरण–*
1. 4900/- रू० नगद
2. 01 अदद रेडमी मोबाइल (चोरी का)
3. अभियुक्तगण द्वारा चोरी किये गये कपड़े
4. 01 अदद कट्टा .315 बोर
5. 01 अदद जिंदा कारतूस .315
6. 01 अदद चाकू
*गिरफ्तारी का स्थान /दिनांक /समयः-*
1. अखनपुरा नहर, दिनांक 12.11.2021, समय 05.50 बजे
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-*
1. उ0नि0 श्री चन्द्रशेखऱ सिंह थाना रसड़ा जनपद बलिया
2. उ0नि0 श्री राजकपूर सिंह थाना रसड़ा जनपद बलिया
3. हे0का0 मनसुख यादव थाना रसड़ा जनपद बलिया
4. हे0का0 रामपति यादव थाना रसड़ा जनपद बलिया
5. का0 सामर बहादुर थाना रसड़ा जनपद बलिया