ब्यूरो रिपोर्ट |आजमगढ़ |
आज़मगढ़ के विकाश के लिए व देवस्थली व तीर्थ स्थल को पर्यटन स्थल घोषित करने के लिए भाजपा के मिथलेश चौरसिया ज़िला मीडिया प्रभारी ने मुख्य मंत्री के नाम जिलाधिकारी को एक ज्ञापन दिया मिथलेश चौरसिया ने कहा की आज़मगढ़ में पर्यटन की बहुत सम्भावना है क्यों कि यहाँ भैरो अस्थाना दूरवाशा धाम ,दत्तात्रेय,शीतला धाम,ऋषि चंद्रमा का आश्रम जैसे सैकड़ों तपो भूमि है जिन्हें विकसित कर पर्यटक स्थल बनाया जा सकता है जिससे जिले का नाम प्रदेश व देश में होगा और लोग दर्शन के लिए भी आएँगे जिससे विकास के लिए धन भी मिलेगा |