आजमगढ़ की प्रतिभाओ को मिलेगा नया मुकाम – अजय मिश्र

आजमगढ़। सारेगामा में प्रथम स्थान पाने वाले तुषार सिंह आजमगढ़ के कोलपांडेय गांव निवासी है। इन्हें मुम्बई सारेगामा म्यूजिक अकादमी द्वारा स्कॉलरशीप विजेता घोषित किया गया है। संयोजक अजय मिश्र ने बताया कि मुम्बई में सारेगामा म्यूजिक एकादमी में तुषार सिंह को निशुल्क सेवा एकादमी संगीत सीखने व शो एलबम आदि के लिए सुनहरा मौका प्रदान करेगी। आयोजक अजय मिश्र ने कहा कि आगे भी आजमगढ़ में ऐसे बड़े आयोजन होते रहेंगे। ताकि जनपद की प्रतिभाओं को राष्ट्रीय क्षितिज तक पहुंचाया जा सकें।