रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के बैनर तले 26 सिंतबर से निकाली गई बहुजन कल्याण यात्रा आजमगढ़ पहुंची

आजमगढ़। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के बैनर तले 26 सिंतबर से निकाली गई बहुजन कल्याण यात्रा कई जनपद होते हुए मंगलवार को जनपद पहुंची। यात्रा के लालगंज पहुंचने पर कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेश अध्यक्ष पवन गुप्ता का भव्य स्वागत किया। यात्रा लालगंज से पल्हना, जयनगर, मेहनगर होते हुए मुबारकपुर पहुंची। रथ के आगे-आगे सैकड़ो बाइक के साथ कार्यकर्ता अगवानी में चलते रहे। बनारस से रथ यात्रा आजमगढ़ में आई और अगले दिन यह यात्रा मऊ जनपद जाएगी।  यात्रा का समापन 18 दिसंबर को लखनऊ में होना है।
प्रदेश अध्यक्ष पवन  गुप्ता ने कहा कि आजमगढ़ की धरती इतिहासिक धरती है, अब आजमगढ़ बदलाव करेगा, आजमगढ़ के सांसद अपने संसदीय क्षेत्र में भी नहीं रहते, यहां की जनता को सिर्फ धोखा मिला है, आजमगढ़ के सांसद आजमगढ़ से चुनाव जीतकर लखनऊ और दिल्ली में मौज मस्ती कर रहे हैं, सितंबर और अक्टूबर महीने में आजमगढ़ में बाढ़ आने के कारण त्राहि-त्राहि मची थी उनकी भी हाल-चाल यहां के सांसद अखिलेश यादव ने नहीं लिया, उत्तर प्रदेश में आरपीआई और बीजेपी गठबंधन की सरकार बनेगी, सपा और अन्य दल का सफाया होगा
यात्रा में शामिल होने वालों में प्रदेश महामंत्री राकेश सिंह, प्रदेश प्रवक्ता पवन उपाध्याय, सौरभ उपाध्याय, ज़िलाध्यक्ष राजाराम भगत, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष रमेश राम, ज़िला उपाध्यक्ष संजय, लालगंज प्रभारी दीपक लाल आदि रहे।

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot