जीयनपुर थाना क्षेत्र के पांडे पार गांव के पास स्कूली बस पलटी, 4 छात्र घायल

राधेश्याम, ब्यूरो प्रमुख, सगड़ी

एंकर–जीयनपुर थाना क्षेत्र के पांडे पार गांव के पास शारदा सहायक नहर पुल पर दिन बृहस्पतिवार सुबह 8:00 बजे एक स्कूली बस नायक नेशनल कणमड़ी गड़ेरुआ की पलट गयी।और स्कूली बच्चे छोटी बच्ची महिमा उम्र 7 वर्ष कक्षा एक ,विशाल उम्र 10 वर्ष कक्षा 3 निवासी ग्राम सतना बलुआ अनुपम उम्र 15 वर्ष कक्षा 8 निवासी ग्राम भागलपुर, आयुष उम्र 12 वर्ष कक्षा 6 का छात्र निवासी ग्राम पारनकुंडा घायल हो गए ।बस में लगभग 20 बच्चे सवार थे घटना के बाद घायल बच्चों को अस्पताल पहुंचाएगा बाकी बच्चों को उनके घर गार्जियन के साथ भेज दिया ।
घटना का कारण एक दूसरे स्कूल की बस जो पुल के ऊपर से नीचे आ रही थी उसने नायक नेशनल पब्लिक स्कूल वाली बस को पास नहीं दी ऊपर से सड़क जर्जर एव टूटी हुई है।जिससे अनियंत्रित होकर बस पलट गयी।दूसरे सबसे बड़ी वजह स्कूल की अधिकतर बसे जर्जर है और दभी मानक के विपरीत चल रही है।सभी बाल बाल बच गए है अन्यथा बड़ी घटना हो सकती थी।

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot