आजमगढ़ : पत्रकार के घर चोरो ने बनाया निशाना लैपटॉप सहित अन्य सामान किया पार

आजमगढ़ मुख्यालय से सटे रानी की सराय थाना क्षेत्र में बीती रात नीबी बेलईसा चौराहा स्थित एक पत्रकार के आवास पर चोरों ने जमकर आतंक मचाया चोरों ने 5 , 6 ताला तोड़कर खूब जमकर उत्पात मचाया और पत्रकार के घर में रखे जरूरी कागजात लैपटॉप दो सिलेंडर उठा ले गए सवाल यह खड़ा होता है कि क्या स्थानीय पुलिस रात में गस्त नहीं करती जबकि नीबी बेलईसा चौराहे पर पुलिसकर्मियों की रात में ड्यूटी रखती है जिस घर पर चोरों ने ताला तोड़ा उसी के चंद्र कदम पर दो बड़े बैंक भी है ड्यूटी पर तैनात आखिर में पुलिसकर्मी कहां थे क्या पुलिस की मिलीभगत से चोरियां हो रही है क्या किसी बड़ी घटना होने का इंतजार है पुलिस को कब यह सजग होंगे जब समाज के सजक पहरियों का आवास ऑन रोड सुरक्षित नहीं है तो किस को सुरक्षित माना जाए घटना को हुए 48घंटे से ज्यादा हो गए पुलिस अभी तक कोई सुराग नहीं लगा पाई

Slot
VIRAL88