भदोही: थाना चौरी पुलिस ने शातिर चोर को मय चोरी के माल सहित किया गिरफ्तार

थाना चौरी जनपद भदोही
√शातिर चोर मय चोरी के माल सहित गिरफ्तार
√रात्रि में घर में घुसकर चोरी गया शत प्रतिशत माल (सोने व चांदी के जेवरात) बरामद
√थाना चौरी पुलिस को मिली महत्वपूर्ण सफलता
दिनांक 30.11.2021 को वादी श्री लालजी पुत्र रामगुलाम निवासी सुरहन थाना चौरी जनपद भदोही द्वारा थाना चौरी पर लिखित सूचना दिया गया कि दिनांक 28.11.2021 की रात्रि में अज्ञात चोर द्वारा घर में घुसकर सोने व चांदी के जेवरात चोरी कर लिया गया। उक्त सूचना के आधार पर थाना स्थानीय पुलिस द्वारा मुकदमा अपराध संख्या- 128/2021 धारा- 380 भा0द0वि0 का अभियोग अज्ञात चोर के विरुद्ध पंजीकृत किया गया।
पुलिस अधीक्षक भदोही डॉ0 अनिल कुमार द्वारा अपराधिक घटनाओं की रोकथाम व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में थाना चौरी पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर उक्त चोरी की घटना को कारित करने वाले शातिर चोर अभियुक्त राहुल कुमार पुत्र सोमारू निवासी सुरहन थाना चौरी जनपद भदोही को उक्त अभियोग से सम्बंधित चोरी गए माल सोने का मांग टीका एक अदद, चांदी की करधनी एक अदद, सीकरी एक अदद, पायल एक जोड़ी एवं कंगन एक अदद कुल कीमती लगभग ₹105000 (01 लाख 05 हजार रुपए) के साथ रेलवे स्टेशन कस्बा चौरी के पास से गिरफ्तार कर चोरी गए माल की शत प्रतिशत बरामदगी कर अभियोग का सफल अनावरण किया गया। पंजीकृत अभियोग में बरामदगी के आधार पर धारा- 411 भा0द0वि0 की बढ़ोतरी कर अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया।