वाराणसी : थाना सिन्धोरा पुलिस द्वारा शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 04 अदद मोटर साइकिल बरामद

पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण व अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) वाराणसी के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों/वांछित अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी पिण्डरा के कुशल निर्देशन में दिनांक 30.11.2021 को थाना सिन्धोरा पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र, संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग की कार्यवाही कस्बा सिन्धोरा बाजार में की जा रही थी । चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर सूचना मिली कि ग्राम मरुई में स्थित एफ.सी.आई. गोदाम से आगे 50 मीटर दूरी पर कबाडी की दुकान के सामने चोरी की मोटर साइकिल के साथ तीन व्यक्ति मौजूद है एक मोटर साइकिल को अलग-अलग पुर्जो /पार्टो मे खोल रहे है यदि जल्दी किया जाये तो पकड़े जा सकते है । इस सूचना पर थाना सिन्धोरा पुलिस द्वारा उपरोक्त बताये गये स्थान पर पहुंचकर मुखबिर के इशारे पर वहा मौजूद तीन व्यक्ति को पकड़ने का प्रयास किया गया कि पुलिस वालो को देखकर भागने का प्रयास किये की घेर-घार कर तीन व्यक्तियो में से 02 व्यक्तियों को पकड लिया गया तथा एक व्यक्ति अँधेरे का फायदा उठाते हुए भाग गया । पकडे गये व्यक्तियो से नाम पता पूछने पर अपना नाम क्रमशः सत्यम मिश्रा पुत्र मनोज मिश्रा निवासी ग्राम मरुई थाना सिंधोरा ,वाराणसी उम्र 18 वर्ष व दूसरे ने अपना नाम प्रमोद गुप्ता पुत्र जयजय गुप्ता निवासी ग्राम मरुई थाना सिंन्धोरा वाराणसी उम्र करीब 42 वर्ष बताया । अभियुक्तण उपरोक्त से फरार अभियुक्त का नाम पता पूछने पर उसका नाम सूरज सिंह पुत्र सिन्टू सिंह नि0 ग्राम छतांव थाना सिन्धोरा, वाराणसी बताया । अभियुक्तगण उपरोक्त के कब्जे से 04 अदद मोटर साइकिल (01 अदद मोटर साइकिल पैशन प्रो रजि0नं0 UP65 AZ 4387, 01 अदद हीरो होण्डा साइन चेचिस नं0 ME4JC65AFJ7119252, 01 अदद पल्सर (कटी/खुली हुयी अलग-अलग भागो मे ) चेचिस नं0 MD2DHDHZZPCG39639, 01 अदद सुपर स्पेण्डर इंजन नं0 JA05ECC9C11152 चेचिस नं0घिसा हुआ बरामद हुआ । पूछताछ के दौरान अभियुक्त उपरोक्त ने बताया कि हम तीनो मिलकर दूर-दराज से मोटर साइकिलो की चोरी कर के लाते है तथा यह भी बताये कि मोटर साइकिल साइन को हम तीनो लोग करीब चार दिन पहले टाउन मैरिज हाल केराकत जौनपुर के सामने से व पैशन प्रो को कैण्ट वाराणसी के पास से चोरी किये थे अन्य दो मोटर साइकिल अन्य जगहो से चोरी किये थे । उपरोक्त घटना के सम्बन्ध में थाना सिन्धोरा पुलिस द्वारा धारा 41/411/414 भांदवि में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण –
1.सत्यम मिश्रा पुत्र मनोज मिश्रा निवासी ग्राम मरुई थाना सिंधोरा वाराणसी उम्र 18 वर्ष ।
2.प्रमोद गुप्त पुत्र जयजय गुप्ता निवासी ग्राम मरुई थाना सिंधोरा वाराणसी उम्र 42 वर्ष ।
बरामदगी का विवरण 04 अदद मोटर साइकिल बरामद ।
फरार अभियुक्त –
3. सूरज सिंह पुत्र सिन्टू सिंह नि0 ग्राम छतांव थाना सिन्धोरा, वाराणसी
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण
उ0नि0 श्री श्य़ामधर बिंद, उ0नि0 श्री बरदानीलाल, हे0का0 कृष्णमेनन सिंह, का0 दयाराम यादव, का0 विनीत सिंह, का0 आनन्द सिंह, का0 राजेश पासवान थाना सिंधोरा वाराणसी ग्रामीण ।