आशीष कुमार निषाद | अतरौलिया |
आजमगढ़ ज़िले के अतरौलिया नगर पंचायत में जुमे की नवाज को लेकर पुलिस व प्रशासन अलर्ट दिखा ,पुलिस उपाधिक्षक बुढ़नपुर व अतरौलिया पुलिस द्वारा सभी धार्मिक स्थल, मस्जिदों पर व्यापक प्रबन्ध किए सभी स्थानों पर भारी पुलिस फोर्स व्यवस्था की गयी थी साथ ही हर जगह पुलिस की निगरानी जारी रही पुलिस की चप्पे चप्पे पर नजर बनी हुई थी। भारी सुरक्षा व्यवस्था में आज मस्जिदों में जुमे की नवाज अदा की गई।।