दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा विश्व दिव्यांग दिवस के शुभ अवसर पर वितरण किये गए उपकरण

आजमगढ़ 03 दिसम्बर– विश्व दिव्यांग दिवस के शुभ अवसर पर जिला चिकित्सालय सदर (डी0डी0आर0सी0) आजमगढ़ में दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजना के अन्तर्गत दिव्यांगजन को उनकी आवश्यकता के अनुसार निःशुल्क कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण का वितरण कोविड-19 महामारी से बचाव हेतु निर्धारित सुरक्षा से सम्बन्धित गाइड लाइन के दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए कैम्प के माध्यम से वितरण किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अरूण कान्त यादव, माननीय विधायक फूलपुर पवई, भा0ज0पा0 के कर कमलो द्वारा दिव्यांगजनों को कुल ट्राईसाइकिल 55, व्हीलचेयर 05, कान की मशीन 10, बैसाखी 06 जोड़ी, दृष्टिहीन बच्चों को छड़ी 5, ब्रेल किट 10 अदद का वितरण किया गया तथा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गयी।
आज के कार्यक्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी आई0एन0 तिवारी तथा दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग आजमगढ़ के वरिष्ठ सहायक धर्मदेव भारती, कनिष्ठ सहायक सुरेन्द्र लाल गौतम, जितेन्द्र प्रजापति, कम्प्यूटर आपरेटर, संजय कुमार गौतम तथा बचपन डे-केयर सेन्टर आजमगढ़ के समन्वयक सुबाष चन्द एवं विशेष शिक्षक व्रजभूषण त्रिपाठी, चंचल कुमार सिंह, अमित कुमार पाण्डेय, श्रीमती अजीज फातिमा, श्रीमती निशा सिंह आदि उपस्थिति रहे।

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot