रोशन लाल | बिलरियागंज |
आज़मगढ़ ज़िले के सगड़ी तहसील के हरैया ब्लाक के ग्राम सभा देवारा ख़ास राजा में
नए कोटेदार के चयन के लिये अधिकारी जब गाँवँ पहुचे तो ग्रामीणों ने कहा कि किसी कोटेदार का हमलोग हाथ उठा कर खुले में चुनाव नही करेंगे क्यों की इसमे विवाद की संभावना होसकती है ।
इसलिये नए कोटेदार का चुनाव गुप्त मतदान से होगा ।
अपनी मांग को लेकर ग्रामीण ज़िद्द पर अड़े रहे जिससे नए कोटेदार का चुनाव नही होसका और अधिकारी वापस हो गए इस घटना से ग्रामीणों में अधिकारियों के प्रति आक्रोश ब्याप्त है।
ज्ञात हो कि ग्रामीणों की शिकायत पर गाँव की सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान निरस्त करदिया गया था।