आजमगढ़ ; सपा सरकार में गुंडों का बोलबाला था, हत्याओं के मामले में भी दर्ज नहीं होती थी एफआईआर – सीएम

आजमगढ़ : 6 दिसंबर का दिन बाबा साहब भीमराव अंबेडकर संविधान निर्माता परिवार परिनिर्वाण दिवस के रूप में पूरा देश उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। पूरब से लेकर पश्चिम तक उत्तर से लेकर दक्षिण तक भारत के चहुं ओर विकास हुआ है। बाबा साहब के अनुयाई होने का झूठा डिडोरा पीटने वाले लोग दलितों गरीबों पर अत्याचार और जुल्म करते थे कोई सुनने वाला नहीं था। दलित वोट की राजनीति कर वोट लेने का लोगों ने काम किया। समाजवादी की सरकार में गुंडे खुलेआम घूमते थे और सपा की गाड़ियां में लगे झंडे जब चलते थे तो लोग उसमें से गुंडे उतरते थे। रामपुर में सपा की सरकार में सूबे के एक मंत्री के द्वारा दलितों पर अत्याचार किया जा रहा था। तब बसपा और कांग्रेस तो चुप थी। सपा खुलकर अत्याचार करा रही थी। तब हमने आंदोलन करने का काम किया और अत्याचार को रोका। सपा के शासन में गरीब आदमी की जमीन पर कब्जा किया जाता था और सपा के गुंडे ऐसे जमीनों को खूब कब्जा किया करते थे। जिसे आज कोई आंख उठाकर भी नहीं देख सकता हमने अपराधियों के 19 सौ करोड़ से ऊपर की संपत्ति को जब्त किया और अपराधी जेलों में हैं। आजमगढ़ के युवाओं पर नौजवानों पर पहचान का संकट खड़ा हो गया था। जहां बाहर जाने पर होटलों में कमरा और किराए पर मकान तक नहीं मिलता था। लॉक डाउन के समय जहां हमारे लोग कोविड के लोगों की मदद करते थे वही आजमगढ़ के सांसद ने यहां के लोगों को लावारिस छोड़ दिया और पता करने पता चला कि इंग्लैंड चले गए और दूसरी बार जब मैं आया तो पता चला कि आस्ट्रेलिया गए हैं। मोदी ने पूरी तरह से सपा बसपा कांग्रेस पर कटाक्ष कटाक्ष किया और जमकर प्रहार किए। उन्होंने कहा कि एक बार आजमगढ़ के सांसद मुलायम सिंह जी भी थे पर ना तो आजमगढ़ को विश्वविद्यालय दे पाए ना रेलवे ना हॉस्पिटल न मेडिकल कॉलेज नहीं एयरपोर्ट आज जो एयरपोर्ट बन गया है हमारे आजमगढ़ का मजदूर हवाई चप्पल पहन कर मुंबई से आजमगढ़ चलाएगा। उन्होंने उन्होंने कहा कि आप सब ने वैक्सीन लगवा ली जो मोदी जी की वैक्सीन है। कहा जब पूरा देश मोदी की वैक्सीन लगा रहा था तो अखिलेश ने कहा कि जब हमारी वैक्सीन आएगी तो हम सपा की वैक्सीन लगाएंगे। पर अब तो उनके अब्बा भी लगवा लिए अब तो लगवा लें। जो नई वेरिएंट आई है वह उससे भी घातक है। आजमगढ़ में जब सपा की सरकार थी तो मैं आजमगढ़ आ रहा था उसी समय अजीत राय की हत्या की गई शिब्ली नेशनल पीजी कॉलेज में और एफआईआर तक दर्ज नहीं की गई। बाद में हमने उस एफ आई आर दर्ज कराया सपा की सरकार ने पेशेवर अपराधियों को पाल रखा था और विकास का पैसा सफाई में लग रहा था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि क्या अब तक कोई देश में ऐसी सरकार नहीं थी जो गरीबों को शौचालय आवास बिजली आदित्य सके पर हमारी सरकार ने आवाज बिजली गरीबों के घर छत तक दी गैस का कनेक्शन दिया। आज कार्य विकास कार्यों से जोड़कर गरीबों को चेहरे पर मुस्कान लौट आई है पर अन्य सरकारों ने सिर्फ गरीबों का हक छीनने का काम किया है करुणा काल में जिस तरह से देश संकट से जूझ रहा था ऐसे में गरीबों के घर तक 35 किलो राशन मुफ्त में पहुंचाया जो 2022 होली तक 5 किलो प्रति यूनिट एक परिवार को 35 किलो राशन जिसमें एक किलो दाल 1 लीटर तेल चीनी नमक माचिस सभी दिया जाएगा इस दौरान उन्होंने कुल 32 परियोजनाओं का लोकार्पण भी किया साथ ही साथ कई लाभार्थियों को सम्मानित भी किया।
वहीँ स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सुमन किरण संगीता को 11 लाख का चेक प्रदान किया वह दर्जनों लोगों को आवास की चाब पकड़ाई साथ ही साथ बैंक के लाभार्थियों को ऋण की सुविधा का लाभ दिया मंगला सुमंगला योजना के तहत भी लाभार्थियों को सम्मानित किया गया इस दौरान पर्यावरण मंत्री दारा सिंह चौहान जसवंत सिंह ध्रुव सिंह मनीष मिश्रा वंदना सिंह संतोष सिंह टीपू अरविंद जयसवाल घनश्याम सिंह पटेल नागेंद्र सिंह पटेल अतुल राय श्री कृष्ण पाल संतराज यादव जिला प्रभारी लक्ष्मण प्रसाद मौर्य सच्चिदानंद सिंह आलोक राय आलोक सिंह संचालन अरविंद जयसवाल ने किया।