कार्यसरकार में अपने दायित्वों एंव कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही व उदासीनता बरतने पर थाना प्रभारी बरदह व जहानागंज के विरूद्ध प्रारम्भिक जांच के आदेश
कार्यसरकार में अपने दायित्वों एंव कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही व उदासीनता बरतने पर थाना प्रभारी बरदह व जहानागंज के विरूद्ध प्रारम्भिक जांच के आदेश
दिनांक 07.11.2021 को थाना बरदह आजमगढ़ पर मु0अ0सं0- 219/21 धारा 394 भादवि बनाम 03 व्यक्ति नाम पता अज्ञात के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत होकर विवेचना रुद्रभान पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक बरदह आजमगढ़ द्वारा की जा रही है उक्त अभियोग में अज्ञात अभियुक्तों द्वारा लूट की घटना कारित की गई थी । अभियोग पंजीकृत हुए 01 माह हो गया परन्तु विवेचक द्वारा अभी तक उक्त अभियोग का अनावरण नहीं किया गया है ।
दिनांक 25.11.2021 को थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ पर मु0अ0सं0 270/2021 धारा 394 भादवि बनाम अज्ञात के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत होकर विवेचना श्री गंजानन्द चौबे, प्रभारी निरीक्षक जहानागंज, आजमगढ़ द्वारा की जा रही है उक्त अभियोग में अज्ञात अभियुक्तों द्वारा लूट की घटना कारित की गई थी । विवेचक द्वारा उक्त अभियोग में घटना का अनावरण अभी तक नहीं किया गया है । दिनांक 04.12.2021 को दूसरी लूट की घटना अज्ञात अभियुक्तों द्वारा कारित की गयी है । जिसके सम्बन्ध में थाना जहानागंज आजमगढ़ पर मु0अ0सं0- 283/2021 धारा 394 भादवि बनाम अज्ञात के विरूद्ध पंजीकृत होकर विवेचना श्री गजानन्द चौबे, प्रभारी निरीक्षक जहानागंज, आजमगढ़ द्वारा सम्पादित की जा रही है ।
उपरोक्त दोनों प्रकरण में विवेचकों द्वारा अपने पदेन दायित्वों एवं कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही बरतने पर संबंधित विवेचकों के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ श्री अनुराग आर्य द्वारा प्रारम्भिक जांच का आदेश किया गया ।