आजमगढ़ : आशा बहु आशा संगिनी विकास समिति इकाई ने मीटिंग कर कई बिन्दुवों पर की चर्चा

आजमगढ़। आशा बहु आशा संगिनी विकास समिति इकाई की जिला उपाध्यक्ष मीनू भारती ने बताया कि आशा बहु और आशा संगिनी के हक-हकूक के लिए समिति बीते 2006 से संघर्षरत रही है। लंबे परिश्रम के बीच जब सरकार संगठन की आवाज को सुनना शुरू कर दी है तो मार्टिनगंज तहसील की एक आशा संगिनी द्वारा भोली-भाली आशा बहुओं और आशा संगनियों को बरगला कर भीड़ जुटा लिया और इसके दम पर वह चुनाव से पहले नेताओं से मोटी रकम वसूलने की फिराक और साजिश में जुट गई है। जबकि इस भीड़ में उनके ही तहसील की एक भी आशाएं नहीं शामिल है। जिससे साफ है कि वह साजिश के तहत संगठन को कमजोर कर वर्षो की इस लड़ाई को कमजोर करने पर आमदा हैं।
जिला उपाध्यक्ष श्रीमती भारती ने अपील किया कि किसी भी गैरजिम्मेदार महिला के प्रभाव में नहीं आना है। आगे कहा कि संगठन की बैठक आगामी 12 दिसंबर को शहर के कुंवर सिंह उद्यान में 12 बजे से बैठक सुनिश्चित की गई। जिसमे संगठन की मजबूती पर विचार विर्मश किया जाएगा।
जिला उपाध्यक्ष मीनू भारती ने कहा कि शासन द्वारा अंत्योदय कार्ड, फाइलेरिया दवा वितरण, कोविड टीकाकरण का सर्वे कार्य, गर्भवती महिलाओं का जांच कराना, नवजात बच्चों का टीकाकरण सहित कई कार्य हमसे कराया जा रहा है। शासन द्वारा लगातार हम पर काम का बोझ बनवाया जा रहा है। जिसको लेकर संगठन सीएम को पत्रक भेजकर आवाज उठाने का काम करेगा।