आजमगढ़ : कर्तव्य पालन में घोर लापरवाही दो आरक्षियों को एसपी अनुराग आर्य ने किया निलंबित, विभागीय जाँच के आदेश

आजमगढ़ : कर्तव्य पालन में घोर लापरवाही, उदासीनता तथा स्वेच्छाचारिता बरतने पर आरक्षी ना0पु0 रंजीत कुमार यू0पी0-112 व आरक्षी ना0पु0 112624734 श्याम प्रकाश यादव को निलम्बन कर विभागीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

  1. दिनांक 02/03.12.2021 की रात्रि चेकिंग के दौरान ड्यूटी के समय 01.17 बजे दो पहिया पीआरवी-3856 आरक्षी ना0पु0 रंजीत कुमार यू0पी0-112 को रामायण पेट्रोल पम्प पर अपनी दो पहिया खड़ी कर पेट्रोल पम्प के केबिन में सोते हुए पाया गया। जो अपने पदेन दायित्वों एवं कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही दर्शाता है ।
  2. दिनांक 2/3.12.2021 की रात्रि में थाना देवगांव आजमगढ़ क्षेत्रान्तर्गत चकमोजनी मोलनापुर में चोरी की घटना घटित हुई, जबकि चोरी के स्थान से मात्र 100 मीटर की दूरी पर बूढ़उबाबा मोड़ पर पीआरवी 1029 चार पहिया वाहन पर आरक्षी ना0पु0 112624734 श्याम प्रकाश यादव की ड्यूटी रात्रि 20.00 बजे से प्रात: 08.00 बजे तक थी आरक्षी द्वारा सही ढंग से अपने कर्तव्य का निवर्हन नहीं किया गया। उपरोक्त दोनों कर्मचारियों द्वारा अपने पदेन दायित्वों एवं कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही बरतने पर पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ श्री अनुराग आर्य द्वारा निलम्बन कर विभागीय जांच का आदेश दिया गया।