छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत छात्रों द्वारा आनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर





आजमगढ़ 11 दिसंबर– जिला समाज कल्याण अधिकारी मोतीलाल ने वित्तीय वर्ष 2021-22 में छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत जनपद आजमगढ़ में संचालित समस्त पूर्वदशम शिक्षण संस्थाओं को सूचित किया है कि छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत छात्रों द्वारा आनलाईन आवेदन करने के उपरान्त राज्य एनआईसी लखनऊ द्वारा जिला समाज कल्याण अधिकारी आजमगढ़ के लांगिन पर अनुसूचित जाति एवं सामान्य जाति का छात्रवृत्ति डाटा संदेहास्पद की श्रेणी में प्राप्त हुआ है जिसका निवारण छात्र एवं संस्था द्वारा किया जाना है। संदेहास्पद की श्रेणी में प्राप्त डाटा को एनआईसी आजमगढ़ की साईड पर अपलोड किया गया है।

जिला समाज कल्याण अधिकारी ने जनपद के समस्त पूर्वदशम शिक्षण संस्थाओं को सूचित किया है अनुसूचित जाति एवं सामान्य जाति के छात्रों के संदेहास्पद डाटा को एनआईसी के साईड से प्राप्त कर सम्बन्धित वांछित अभिलेख संलग्न कर जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय में दिनांक 15 दिसंबर 2021 तक अनिवार्य रूप से जमा करना सुनिश्चित करें, अभिलेख जमा न करने की दशा में कोई पात्र छात्र छात्रवृत्ति से वंचित होता है तो सम्पूर्ण उत्तरदायी स्वयं छात्र/संस्था की होगी।

——–जि0सू0का0आजमगढ़-11-12-2021———

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot