आजमगढ़ : मेहनगर पुलिस ने टेम्पू चालक की हत्या में 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

दिनांक 05.11.2021 को वादिनी रमावती पत्नी मुसाफिर मौर्या पुत्र स्व0 रामवृक्ष मौर्या सा0 बरवासागर थाना मेहनगर जनपद आजमगढ़ ने थाने पर अपने पति की गुमशुदगी रिपोर्ट 23/21 जीडी नं0 30 दर्ज करवायी थी जिसके जांच पड़ताल कि जा रही थी कि दिनांक 10.12.2021 को गुमशुदा मुसाफिर मौर्या का शव ग्राम रहुंआ सिवान में मिला जिसकी शिनाख्त मृतक के परिजनों द्वारा किया गय जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 278/21 धारा 302/201/394 भादवि थाना मेहनगर आजमगढ़ पंजीकृत किया गया।
पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ श्री अनुराग आर्य द्वारा प्रकरण को संज्ञान में लेत हुए थाना प्रभारी मेहनगर व सर्विलांस सेल की टीम गठित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
थाना प्रभारी मेहनगर, सर्विलान्स सेल व अभिसूचना तन्त्र से जांच पड़ताल में प्राप्त सीडीआर के अवलोकन के उपरान्त 02 नफऱ अभियुक्त 1. असरफ पुत्र तौफिक 2. कासिफ पुत्र अब्बास निवासीगण कलन्दरपुर थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ का नाम प्रकाश में आया जिन्हे दिनांक 10.12.2021 को प्रभारी निरीक्षक विमल प्रकाश राय मय हमराह उ0नि0 प्रमोद कुमार यादव का0 राहुल यादव, का0 शैलेष कुमार सिंह व का0 विजय प्रसाद के द्वारा अभियुक्तों को ग्राम रहुंआ से पकड़ा गया।
पूछताछ विवरण- असरफ पुत्र तौफिक ने बताया कि मैं मुसाफिर मौर्या को 2-3 माह पहले से जानता हूँ उनके टैम्पो से कई बार आया गया हूँ व उनके साथ लालगंज बाजार से अपने बिसाता की दुकान का सामान भी लेकर आया हूँ। हम दोनो कई बार एकान्त में आपस मे गलत सम्बन्ध (अप्राकृतिक सम्बन्ध) बनाये है। इसी क्रम में अपने गाँव के साथी कासीफ पुत्र अब्बास के साथ मिल कर एक सप्ताह से मुसाफिर मौर्या के हत्या की योजना बनाये थे। दिनांक 04.12.21 को समय करीब 2.00 बजे मुसाफिर मौर्या का फोन आया और मुसाफिर ने थनौली मोड़ पर हम लोगो को बुलाया इस बात पर मै और मेरे गाँव का कासिफ थनौली मोड़ पर पहुचे जहाँ पर थोड़ी देर बाद मुसाफिर मौर्या टेम्पो लेकर आया। फिर हम लोग टेम्पो पर बैठ गये। मुसाफिर हम लोगो को लेकर बिन्द्रा बाजार व लालगंज घुमाता रहा और फिर वह बोल रहा था कि शाम हो जाये तो खेत मे गलत काम(अप्राकृतिक सम्बन्ध) करने चलेंगे नही तो दिन मे लोग देख लेंगे, करीब 6.30 बजे शाम को हम लोग ग्राम रहुआ नन्द ढाबा से थोड़ी दूर वाराणसी-आजमगढ़ से सटे चकरोट पर करीब 1 किमी आगे जाकर ट्यूबेल के पिछे गये तो वहाँ पर दो तीन लोग अपने खेत की जुताई करवा रहे थे उन्हे शक न हो इस लिये मुसाफिर उनसे इधर उधर की बात करने लगा फिर उनके जाने के बाद मुसाफिर मौर्या मुझे व कासिफ को लेकर किनारे खेत मे अकेले ले गया हम लोग गलत सम्बन्ध बनाने का प्रयास किये की मैं और कासिफ मिल कर पहले से बनायी योजना के अनुसार मैने मुसाफिर का गला कस कर पिछे से पकड़ लिया और कासिफ ने उसका हाथ पैर दबा कर पकड़ लिया और इसी तरह हम दोनो ने गला दबा कर ईंट से सिर पर वार कर मुसाफिर मौर्या की हत्या कर दी और खेत के बगल वाली नाली मे मुसाफिर का शव खिच कर ले गये और पुअरा से ढक दिये। मुसाफिर के टेम्पू को जीयनपुर में एक व्यक्ति को और उसके मोबाईल को एक दूकनदार को बेंच दिये। अभियुक्त की निशानदेही पर एक अदद आला कत्ल ईंट, 01अदद टैम्पो UP50 BT4982 व 01 अदद सेमसंग मोबाईल बरामद किया गया। अभियुक्तों को आज दिनांक 11.12.2021 को समय 14.30 बजे गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय किया गया।
पंजीकृत अभियोग
मु0अ0सं0 278/21 धारा 302/201/394 भादवि थाना मेहनगर आजमगढ़
गिरफ्तार अभियुक्त
1. असरफ पुत्र तौफिक
2. कासिफ पुत्र अब्बास निवासीगण कलन्दरपुर थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़
बरामदगी
1. एक अदद टेम्पू
2. एक अदद सेमसंग मोबाईल
3. एक अदद आला कत्ल ईंट
गिरफ्तार करने वाली टीम
1. थाना प्रभारी निरीक्षक मेहनगर विमल प्रकाश राय मय फोर्स
2. प्रभारी सर्विलान्स सेल व टीम

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot