आजमगढ़ : पुरुष फुटबॉल प्रतियोगिता का प्राचार्य डा. अफसर अली ने किया शुभारंभ

 

आजमगढ़:वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालीय पुरुष फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन शनिवार को शिब्ली नेशनल महाविद्यालय के खेल मैदान पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अफसर अली ने फीता काटकर किया तत्पश्चात प्रतियोगिता के प्रथम मैच खेल रही टीडी कॉलेज जौनपुर बनाम पीजी कॉलेज गाजीपुर के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। प्रथम मैच में टीडी कॉलेज जौनपुर ने पीजी कॉलेज गाज़ीपुर को 2-1गोल से पराजित किया ।टी डी कालेज के खिलाड़ी जर्सी नंबर 7 मयंक प्रजापति ने अपने टीम के लिए दो गोल कर अपनी टीम को नाक आउट में विजय दिलाई। वही दूसरा मैच मेजवान शिब्ली नेशनल पी जी कॉलेज बनाम स्वामी सहजानंद पीजी कॉलेज गाजीपुर के बीच खेला गया ।मैच के हाफ तक शिवली कॉलेज एक गोल से आगे था परंतु दूसरे हाफ में सहजानंद कालेज ने गोल कर मैच बराबर पर लाकर खड़ा कर दिया ।मैच समाप्ति तक दोनों टीमें 1-1 गोल से बराबर पर रही ।जिसके बाद 5-5 पेनाल्टी शूट से फैसला किया गया।जिसमें शिबली ने 5-4 से सहजानंद कॉलेज को पेनाल्टी शूट से हराया ।तीसरा मैच राम नवल पीजी कॉलेज मऊ बनाम श्री एमआरडी कॉलेज भुड़कुड़ा गाज़ीपुर के बीच खेला गया। जिसमें हाफ तक राम नवल पीजी कॉलेज मऊ ने एक गोल से एमआर ड़ी कॉलेज पर बढत बनाई। मैच के दूसरे हाफ में राम नवल कॉलेज ने दो और गोल कर 3-0 से एमआरडी कॉलेज भुड़कुड़ा पर विजय प्राप्त किया। चौथा नॉकआउट मैच फरीदुल हक एम पी जी कॉलेज शाहगंज बनाम डीसीएसके कॉलेज मऊ के बीच खेला जा रहा है ।फुटबॉल प्रतियोगिता के पर्यवेक्षक संजय सिंह, विश्वविद्यालय के पूर्व कीड़ा सचिव डॉ शेखर सिंह, खेल सहायक डॉ रजनीश सिंह, संयुक्त सचिव डॉ विजय प्रताप तिवारी, फुटबॉल प्रतियोगिता के चीफ रेफरी हाजी मनौर अली, सहायक रेफरी इरशाद अहमद, शकील अहमद ,अनिल फैसल, (राष्ट्रीय फुटबाल खिलाड़ी) संजीत बेरा, भूपेंद्र शर्मा ,कृष्णा सोनकर,शादाब अली, सैयद नजर अब्बास,भानू शर्मा, महाविद्यालय क्रीड़ा सचिव कलीम अहमद, आयोजन सचिव डॉ मोहसिन खान, खेल इंचार्ज नसीम अहमद डॉ अलाउद्दीन खान ,डॉ अल्ताफ अहमद ,डा मुकर्रर अली,डा जुबेर अहमद,डा मिशम अब्बास एवं सभी शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित थे। उक्त जानकारी दर्शनशास्त्र के सहायक प्रोफेसर सह मीडिया प्रभारी डॉ विनोद कुमार सिंह ने दी है। डॉ वीके सिंह ने बताया कि नॉकआउट में आज विजेता टीम 12 दिसंबर को सेमीफाइनल खेलेंगे ।सेमीफाइनल में विजेता टीम फाइनल मैच खेलेगा।

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot