

आजमगढ़। मेंहनगर थाना क्षेत्र के गंजोर गांव में जमीनी विवाद को लेकर भतीजे ने चाचा को रॉड से मारकर घायल कर दिया। घायल चाचा को उपचार के लिए पीएचसी मेंहनगर के चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया जहां उपचार के दौरान चिकित्सकों ने चाचा को मृत घोषित कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार, मेंहनगर थाना क्षेत्र के गंजोर ग्राम निवासी सकलदीप चौहान पुत्र गंगा चौहान उम्र 50 वर्ष अपनी मिठाई की दुकान बंद कर बाइक से वापस घर लौट रहे थे। रास्ते में करीब रात आठ बजे उसके भतीजे सूरज चौहान ने लोहे की रॉड से हमला कर दिया गया।