आजमगढ़ : सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पेट्रोल पम्प वालों को ये कैसा निर्देश, देखें विशेष खबर


आजमगढ़ 14 दिसम्बर– जिला पूर्ति अधिकारी सुनील कुमार पुष्कर ने विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु सम्बद्ध भारी/हल्के वाहनों में ईंधन आपूर्ति के दृष्टिगत जनपद के समस्त पेट्रोल/डीजल पम्प धारकों को निर्देशित किया है कि अपने-अपने पेट्रोल/डीजल पम्प पर प्रत्येक दशा में अग्रिम आदेश तक 10000 (दस हजार) लीटर डीजल तथा 2000 (दो हजार) लीटर पेट्रोल आरक्षित रखें तथा साथ ही 300 उधार पर्ची क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक को तत्काल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, ताकि निर्वाचन कार्य के लिए उपयोग किया जा सके। निर्वाचन कार्य में उदासीनता बरतना लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की सुसंगत धारा के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध है।

—-जि0सू0का0 आजमगढ़-13-12-2021—–

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot