ब्यूरो रिपोर्ट | आजमगढ़ |
आजमगढ़ माननीय न्यायामूर्ति सूर्यप्रकाश केसरवानी, प्रशासनिक न्यायाधिपति आजमगढ़ दीवानी न्यायालय आजमगढ़ का निरीक्षण किया गया। माननीय न्यायमूर्ति के आगमन पर गार्ड आफ आनर से उनका स्वागत किया गया।
मा0 न्यायाधीश सूर्यप्रकाश केसरवानी द्वारा न्यायाधीश आवासीय परिसर मे बनने वाले ट्रांजिट हास्टल का शिलान्यास विधिवत पूजन व मंत्रोच्चार के साथ किया गया। बार के पदाधिकारियों से अपने सम्बोधन कहा कि बार के सदस्यों से मिलना उनके लिए बड़ा सुखकर है क्योंकि वे स्वंय 28 वर्ष तक अधिवक्ता रहे है। 06 कक्षीय भवन के जल्द क्रियाशील होने, जजी ग्राउण्ड में 24 कोर्ट रूम बिल्डिंग एवं मल्टी लेबल पार्किंग के शीघ्र ही निर्माण प्रक्रिया में है