थाना रोहनिया पुलिस द्वारा दो अवैध गाँजा तस्कर अरूण कुमार सेठ व मनोज कुमार गुप्ता गिरफ्तार, कब्जे से अवैध गाँजा व बिक्री के 4000/- रुपये बरामद
पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 22.12.2021 को थाना रोहनिया पुलिस देखभाल क्षेत्र के दौरान बच्छाँव बाजार में मौजूद थे। उसी दौरान मुखबिर ने सूचना दिया कि बच्छांव स्थित भांग की दूकान से थोड़ा आगे अदलपुरा को जाने वाली रोड के किनारे एक छोटी सी चौकी पर 2 व्यक्ति बैठकर किसी अवैध वस्तु की बिक्री आने-जाने वालों से कर रहे हैं । इस सूचना पर पुलिस बल द्वारा एकाएक दौड़कर चौकी पर बैठे दोनों व्यक्तियो को मौके पर ही पकड़ लिया गया तथा उनके कब्जे से 1450 ग्राम अवैध गाँजा व बिक्री के 4000/- रुपये बरामद किया गया। दोनों अभियुक्तों के विरूद्ध थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
1. अरूण कुमार सेठ उर्फ गुड्डू पुत्र भारत सेठ, निवासी B.D.A. कालोनी थाना शिवपुर जनपद वाराणसी सम्बन्धित मु0अ0सं0 544/21 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट
2. मनोज कुमार गुप्ता पुत्र राजकुमार गुप्ता, निवासी तेजूपुर थाना सैय्यदराजा जनपद चन्दौली उम्र 39 वर्ष। सम्बन्धित मु0अ0सं0 545/21 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट
बरामदगी-
• 750 ग्राम गांजा व गांजा बिक्री के 2250 रू0 नगद ,सम्बन्धित मु0अ0सं0 544/21 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट से
• 700 ग्राम गांजा व गांजा बिक्री के 1750 /- रू0 नगद, सम्बन्धित मु0अ0सं0 545/21 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट से
गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरणः-
1.प्र0नि0 विमल कुमार मिश्र थाना रोहनियां वाराणसी
2.वरि0 उ0नि0 जमीलुद्दीन खान
3.हे0का0 सुजीत कुमार राय
4.हे0का0 रवीन्द्रनाथ सिंह
सोशल मीडिया सेल
जनपद वाराणसी
ग्रामीण।