आजमगढ़ : छह सूत्री मांगों को लेकर भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी की सगड़ी इकाई ने तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन किया

आजमगढ़। छह सूत्री मांगों को लेकर भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी की सगड़ी इकाई ने  तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। इसके बाद मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपकर मांगे पूरी करने की मांग किया।
इस मौके पर किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष इम्तेयाज बेग ने कहा कि प्रदेश में बढ़ती मंहगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, अपराध पर सरकार रोक लगाने पर नाकामयाब रही है। जिसको लेकर आमजनता परेशान और निराश हो चुकी है। सरकार आमजन के हित में नहीं बल्कि पूजीपतियों की कमाई को दुगना करने के लिए प्रयासरत नजर आ रही है। सरकार को कई बार जनहित मुद्दों से अवगत कराया गया लेकिन अब तक कोई व्यापक कदम नहीं उठाया जा सका।
किसान सभा जिलाध्यक्ष कमला राय ने कहा कि हमारी छह सूत्री मांग जायज है, लेकिन सरकार काम नहीं कर रही है। हमारी छह सूत्री मांगों में देश में बढ़ती मंहगाई पर रोक लगाया जाए, बाढ़ से हुए क्षति का किसानों को मुआवजा दिया जाए, किसानों के बुढ़ापे की पेंशन दस हजार रूपए दी जाए, गन्ने व धान की खरीद एवं घटतौली पर रोक लगाई जाए, निरंतर बढ़ रहे अपराध व पुलिस जुल्म, भ्रष्टाचार पर रोक लगाई जाए, किसान की फसलों को छुट्टा पशुओं से बचाया जाय।
प्रदर्शन करने वालों में श्यामा प्रसाद शर्मा, मंगलदेव यादव, योगेन्द्र सिंह, अरूण राय, विजय सिंह, बांके राजेन्द्र मौर्य, रमेश यादव, जानकी नाथ मौर्या, विरवल प्रजापति, विश्राम चौहान, नर सिंह, चन्दन सिंह, सरनाम शामिल रहे।

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot