ब्यूरो रिपोर्ट | आजमगढ़ |
आजमगढ़ रानी की सराय ब्लाक के दिलौरी गांव में नि: शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।इस अवसर पर बोलते हुए पुलिस उपमहानिरीक्षक सुभाषचन्द्र दूबे ने कहा कि भारतीय संस्कृति में नर सेवा नारायण सेवा को सर्वोपरि माना गया है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन से समाज में आपसी भाईचारे और प्रेम का संदेश जाता है, इसलिए ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए।
चिकित्सा शिविर में पहुंचे जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा मानव सेवा ही सर्वोपरी धर्म है। उन्होंने कार्यक्रम के आयोजकों को ऐसे आयोजन के लिए साधुवाद दिया।
नि: शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन भाजपा के प्रदेश मीडिया पैनलिस्ट अमित तिवारी ने अपने पिता, जनपद के वरिष्ठ अधिवक्ता बृजगोपाल तिवारी जी के जन्मदिन के अवसर पर किया।