शैलेन्द्र शर्मा | आजमगढ़ |
आजमगढ़। शैदा साहित्य मंडल के तत्वावधान में प्रतिभा निकेतन स्कूल अतलस पोखरा में भव्य समारोह के बीच दिवंगत कवि सुरेश प्रसाद श्रीवास्तव की प्रथम काव्यकृति कागज बहुत महंगा है का विमोचन किया गया। लोगों ने उन्हें सरोकारों से जुड़े रहकर विसंगतियों पर करारी चोट करने वाला कवि बताया
डा. शशि भूषण प्रशांत ने कहा कि सुरेश प्रसाद श्रीवास्तव सामायिक सरोकारों से जुडे़ रहकर समाज की विसंगतियों पर करारी चोट करते थे। इनकी क्षणिकाएं छोटी होते हुए भी बहुत पैनी होती थी।