सरकारी भूमि पर हुए अवैध निर्माण को हटाने को लेकर तुलसी राम विश्वकर्मा ने मंडलायुक्त को सौंपा शिकायती पत्र

आजमगढ़। सगड़ी तहसील क्षेत्र के हमीरपुर गांव निवासी तुलसी राम विश्वकर्मा ने शुक्रवार को  मंडलायुक्त को शिकायती पत्र देकर सरकारी भूमि पर हुए अवैध निर्माण का हटाने और कब्जाधारियों के विरूद्ध लोक संपत्ति अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करने की मांग किया।
मंडलायुक्त को दिये गए शिकायती पत्र में तुलसी राम ने बताया कि हमीरपुर के प्रधान ने खोर पर इसके अलावा गांव निवासी अन्य लोगों ने ग्राम पंचायत की भूमि पर कब्जा कर रखा है। सरकारी भूमि पर कब्जा करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही के लिए कई बार शिकायती पत्र दिया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। लेखपाल पर आरोप लगाया कि उसने सरकारी भूमि पर कब्जा करने वालों पर लोक संपत्ति अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज न कराकर 115सी की रिपोर्ट लगा दिया। मांग किया कि सरकारी भूमि और खोर पर कब्जा करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए तहसील के नक्शे से सीमांकन कराकर भूमि से अवैध कब्जा हटाया जाय।