बांदा : जब चोरों ने लौटाई चोरी के सामान, व्यापारी की भर आई आंखें

बांदा। दुकानों और घरों में चोरी कर जीविका चलाने वाले लोगों का दिल भी कभी गलत काम करने के लिए कोसता है। अंतर आत्मा की आवाज पर यह लोग कभी ऐसा भी काम कर देते हैं कि पीड़ित पक्ष की भी आंख भर आती है। बांदा में भी एक ऐसा प्रकरण प्रकाश में आया है, जिसमें चोरों ने चोरी का सामान लौटाने के साथ ही बोरी पर पर्चा लिखकर व्यापारी को संवेदना व्यक्त की। बांदा में पांच दिन पहले वेल्डिंग का काम करने वाले व्यापारी के दुकान में चोरों ने सेंध लगाई। इसके बाद तो इन लोगों ने दुकान में जो सामान मिला उसको समेटा और गल्ले में से नकदी भी लेकर फरार हो गए। इसके चार दिन बाद चोरों ने उनका सारा सामान लौटाने के साथ ही इन लोगों ने बोरी के ऊपर एक पर्चा भी चिपकाया था। जिसमें लिखा था कि गलत सूचना के चलते उन्होंने घटना को अंजाम दिया, जिसका उन्हें खेद है। इस घटना के बाद से पुलिस भी हैरान है।
मिली जानकारी के अनुसार, बांदा में दिनेश तिवारी ने आर्थिक तंगी के कारण 40 हजार हजार रुपये कर्ज लेकर घर के पास ही वेल्डिंग करने की दुकान खोली थी। वह मेहनत से काम करने जल्दी से जल्दी कर्ज पूरा करना चाहते थे। इसके लिए वह रोज सुबह दुकान खोलकर देर रात तक काम करते थे। रोजाना की तरह 20 दिसंबर की सुबह जब वह अपनी दुकान पर पहुंचे तो ताला टूटा मिला और औजार समेत अन्य सामान गायब थे। इसको लेकर काफी परेशान दिनेश तिवारी ने खोजबीन भी की, लेकिन उनको सफलता नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने पुलिस को जानकारी दी थी। इस घटना के दो दिन बाद ही दुकान से चोरी गया पूरा सामान दुकान के पास एक खाली जगह पर बोरी के अंदर बंद मिला। उसमें चोरों की ओर से एक पर्चा चिपकाया गया था।
SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot