आजमगढ़ : ट्रैक्टर से टकराई कार, लगी आग, जिंदा जले सवार युवक-युवती

आजमगढ़ : कंधरापुर थाना क्षेत्र में देर रात ट्रैक्टर से टक्कर के बाद कार में आग लग गई, जिसके कारण कार में सवार युवक-युवती जिंदा जल गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया।जानकारी के मुताबिक कप्तानगंज थाना क्षेत्र के खरकौली निवासी 25 वर्षीय दिव्या उपाध्याय चालक असलम सिद्दकी के साथ कार में सवार होकर लखनऊ से आजमगढ़ की तरफ आ रही थी। कार जैसे ही कंधरापुर थाना से मंदुरी रोड पर स्थित दाना पानी ढाबा के पास पहुंची तो ट्रैक्टर-ट्रॉली के पीछे से टकरा गई।कार के पीछे चल रहे एक वाहन में सवार लोग जब तक उतरकर कुछ कर पाते तब तक कार आग के गोले में तब्दील हो गई। जोरदार हादसे के बाद स्थानीय और सड़क से गुजर रहे लोगों ने आग का गोला बनी कार का शीशा तोड़ने की कोशिश की पर वे नाकाम रहे।
कार का दरवाजा नहीं खुल सका और कार सवार दो लोगों की जलकर मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने 112 पर सूचना देने के दस मिनट बाद पुलिस पहुंच गई। फिर फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी आई। कार सवार लोगों को जिला अस्पताल भेजा गया।
पुलिस कार को खींचकर थाने पर ले आई है जबकि ट्रैक्टर-ट्रॉली को रोड के किनारे लगाया गया है।

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot