आजमगढ: चकबंदी विभाग से भू-लेख गायब ,ग्रामीणो ने किया प्रर्दशन

शैलेन्द्र शर्मा | आजमगढ़ |

आजमगढ। जिले के सगड़ी तहसील के नौबरार देवारा किता दोयम गांव का भूलेख काफी लम्बे से समय से गायब होने परेशान ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रर्दशन किया। प्रर्दशन कर रहे ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के भू-लेख 1990 में चकबंदी विभाग से भू-लेख गायब हो गये। वर्ष 2007 में गांव का कुछ हिस्सा घाघरा नदी के कटान से कट गया। दो वर्ष बाद वह जमीन उपयोग करने योग्य नहीं रह गयी। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मांग किया कि भू अभिलेख गायब होने के मामले में दोषीयों पर कार्रवाई की जाय।