आजमगढ़। उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ ब्लाक इकाई मिर्जापुर के विभिन्न पदों के लिए शुक्रवार को शांतिपूर्ण ढ़ंग से मिर्जापुर ब्लाक परिसर में नामांकन प्रक्रिया संपन्न हुआ। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए अनिल कुमार यादव, मंत्री पद के लिए विष्णु तिवारी व कोषाध्यक्ष पद के लिए आद्या प्रसाद राजभर ने चुनाव अधिकारी कृष्णानन्द राय, सह चुनाव अधिकारी हरेन्द्र यादव राना, लल्लन यादव के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
चुनाव अधिकारी श्री राय ने बताया कि ब्लाक अध्यक्ष, मंत्री, कोषाध्यक्ष पद पर एक-एक नामांकन पत्र दाखिल किए गए है। जांच के दौरान सभी नामांकन पत्र वैध पाए गए। उन्होंने बताया कि तीनों पदों के उम्मीदवारों का निर्विरोध निर्वाचन हुआ। तीनों पदों के विजयी प्रत्याशियों को ब्लाक प्रमुख मिर्जापुर बलवंत यादव, एडीओ पंचायत सुरेश प्रजापति, जिलाध्यक्ष बसंत कुमार बौद्ध व चुनाव अधिकारी द्वारा जीत का प्रमाण देकर शपथ दिलाई गई।
इस मौके पर अखिलेश यादव, मुकेश प्रजापति, राजहंस सहित संघ के सभी पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
भवदीय