लेखा एवं लेखा परीक्षा सेवा एसोसिएशन ने लेखा  संवर्ग के विरूद्ध अमर्यादित कथन से क्षुब्ध डीएम को सौंपा ज्ञापन

आजमगढ़। लेखा एवं लेखा परीक्षा सेवा एसोसिएशन, उपासा, आजमगढ़ ने ऑडिटर एवं लेखा  संवर्ग के विरूद्ध अमर्यादित कथन से क्षुब्ध होकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। उपासा के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव ने बताया लेखा संवर्ग एक संवेदनशील व महत्वपूर्ण वित्तीय कार्यां का निष्पादन करने वाले की ईकाई है। धन की आकांक्षा में प्रायः संवर्ग के लोगों के साथ अशोभनीय घटनायें सर्वथा निन्दनीय है। देश की सेवा में लेखा संवर्ग का योगदान वित्तीय मामलों में अद्वितीय भूमिका निभाता है। लिप्सावश अराजक तत्वों का कार्यालयों में दबाव बनाकर संवर्ग के लोगों को अपमानित करने का कृत्य स्वीकार्य नहीं है।
उपासा के महामंत्री अजय कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी महोदय के कार्यालय द्वारा उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया गया है। इसके अतिरिक्त हम मामले को सूबे के मुख्यालय तक ले जायेंगें। लेखा संवर्ग के हित में हर संघर्ष के लिये हम तैयार हैं।
ज्ञापन सौंपने वालां में देवाशीष श्रीवास्तव, लेखाकार, रमेश कुमार, लेखाकार, रामाश्रय, अमित कुमार गुप्ता, नीरज कुमार, अशोक मिश्र, पंकज उपाध्याय, राजेश कुमार त्रिपाठी, सिनियर ऑडिटर मौजूद रहें।

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot