अभियुक्त मक्खन पुत्र इरशाद सा0 उसरीखुर्रमपुर थाना बरदह जनपद आजमगढ़ जो शातिर किस्म का अपराधी है जिसके विरूद्ध पूर्व में गुण्डा एक्ट की कार्यवाही कर जिलाबदर किया गया था जिलाबदर की शर्तों का उलंघन करने पर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । जिसके विरूद्ध पूर्व में नगबजनी , चोरी व गौवध के अभियोग पंजीकृत है।
गिरफ्तारी का विवरण:- आज दिनांक 08.01.2022 को उ0नि0 विपिन कुमार सिंह मय हमराह द्वारा जिला बदर अभियुक्त मक्खन पुत्र इरशाद सा0 उसरीखुर्रमपुर थाना बरदह जनपद आजमगढ़ को इरनी मोड़ के पास से समय 07.10 बजे सुबह पकड़ कर हिरासत में लेकर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0- 05/22 धारा 10 उ0प्र0 गुण्डा गर्दी नियंत्रण अधि0 का अभियोग पंजीकृत करते हुए चालान माननीय न्यायालय किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1- मक्खन पुत्र इरशाद सा0 उसरीखुर्रमपुर थाना बरदह जनपद आजमगढ़
पंजीकृत अभियोग-
1- मु0अ0स0 05/22 धारा 10 उ0प्र0 गुण्डा गर्दी नियंत्रण अधि0, थाना- बरदह, आजमगढ़ ।
आपराधिक इतिहास-
1-मु0अ0स0-190/18 धारा 457/380 भा0द0वि0 थाना- बरदह, आजमगढ़ ।
2-मु0अ0स0 216/18 धारा 401/41/411 भा0द0वि0 थाना- बरदह, आजमगढ़ ।
3-मु0अ0स0 10/17 धारा 379 भा0द0वि- थाना- बरदह, आजमगढ़ ।
4-मु0अ0स0 202/17 धारा 457/380 भा0द0वि0 थाना- बरदह, आजमगढ़ ।
5-मु0अ0स0 235/17 धारा 41/411 भा0द0वि0 थाना- बरदह, आजमगढ़ ।
6-मु0अ0स0 166/18 धारा 457/380 भा0द0वि0 थाना- बरदह, आजमगढ़ ।
7-मु0अ0स0 356/17 धारा 419/420/467/468/471 भा0द0वि0 व 3/5ए/8 गो0नि0अधि0 व 11 पशु क्रूरत अधि0 थाना- बरदह, आजमगढ़ ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1-उ0नि0 विपिन कुमार सिंह मय हमराह हे0का0 प्रमोद कुमार सिंह व का0 अमरनाथ शर्मा थाना- बरदह, आजमगढ़ ।