वाराणसी, थाना राजातालाब पुलिस ने वाहन चोर श्याम बाबू पटेल को किया गिरफ्तार, एक अदद चोरी की मोटर साइकिल बरामद


आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत अपराध पर अंकुश लगाने व अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही तथा आगामी विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराये जाने हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल निर्देशन में की जा रही कार्यवाही के क्रम क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण में दिनांक 08/01/22 को थाना राजातालाब पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र, संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन चेकिंग रोकथाम जुर्म जरायम तलाश वाछिंत करता हुआ भवानीपुर तिराहे पर अदलपुरा से आने वाले वाहनो को चेक किया जा रहा था । चेकिंग के दौरान अदलपुरा की तरफ से एक व्यक्ति मोटर साइकिल से तेज रफ्तार से आते हुए दिखाई दिया और पुलिस वालो को अचानक देखकर गाड़ी को धीमा करके मोड़ना चाहा कि घेर-घार कर पकड़ लिया गया । पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछते हुए भागने का कारण पूछा गया तो अपना नाम श्याम बाबू पटेल पुत्र देवराज पटेल निवासी बैरवन (बड़ापूरा) पोस्ट- गंगापुर थाना रोहनिया जनपद- वाराणसी उम्र 21 वर्ष बताया तथा भागने के सम्बन्ध में बताया कि साहब यह गाड़ी मैने जून-2021 में पंकज राजभर पुत्र छक्कू राजभर निवासी कल्लीपुर थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी से 12000/- (बारह हजार रुपये) में खरीदा था । खरीदने के बाद मुझे पता चला कि यह गाड़ी चोरी की है तब से मैं इस गाड़ी को अपने घर पर रखा था और इस गाड़ी को चलाता था । आज मैं इस गाड़ी को बेचने की फिराक में था कि आपने पकड़ लिया । बरामद मोटर साइकिल काले रंग की सुपर स्प्लेंडर है जिसका चेंसिस नं0 MBLJAR167J9E17298 इंजन न0 JAO6EHJ9E17477 को ई-चालान एप्प पर डालने पर रजिस्ट्रेशन नं0 UP65DD6018 ज्ञात हुआ तथा वाहन स्वामी का नाम व मोबाइल नं0 प्राप्त हुआ वाहन स्वामी से जरिए दूरभाष सम्पर्क करने पर ज्ञात हुआ कि दिनाक 08/06/2021 को उक्त वाहन मिर्जामुराद थाना क्षेत्र से चोरी हुआ था जिसके सम्बन्ध मे L.A.R.NO.213356/2021 e-fir दर्ज है। उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना राजातालाब पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 0003/2022 धारा 41/411/414 भा0द0वि0 अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
श्याम बाबू पटेल पुत्र श्री देवराज पटेल निवासी बैरवन (बड़ापूरा) पोस्ट- गंगापुर थाना रोहनिया जनपद- वाराणसी उम्र 21 वर्ष ।
बरामदगी का विवरण
बरामद मोटरसाइकिल सुपर स्पेंलडर रंग काला चेचिस न0 MBLJAR167J9E17298 इंजन न0 JA06EHJ9E17477 व रजिस्ट्रेशन नं0 UP65DD6018
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-
उ0नि0 पंकज कुमार सिंह चौकी प्रभारी जक्खिनी, हे0का0 बृजभान, का0 महेंद्र कुमार, का0 राजेश राणा थाना राजातालाब जनपद वाराणसी ग्रामीण ।

सोशल मीडिया सेल
जनपद वाराणसी
ग्रामीण।

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot