ओम चन्द शर्मा | गोण्डा |
यूपी में एक ओर जहां गौशाला निर्माण व रखरखाव के लिए सरकारी बजट का बंदरबांट किया जा रहा है तो वही गोंडा में एक ऐसी गौशाला भी है जो एक मिशाल कायम कर चुकी है …. जी हां बिना किसी सरकारी अनुदान से संचालित हो रही है यह गौशाला एक मिसाल बन चुकी है। गोंडा के उमरी बेगमगंज क्षेत्र के मुकुंदपुर गांव में बनी इस गौशाला की चर्चा अब दूर – दूर तक हो रही है। गौशाला में गायों की सुविधा के लिए चारे, पानी व छाया की व्यवस्था की गई है ….गौशाला संचालक महंत उमाशंकर मिश्र ने बताया कि यह गौशाला बिना किसी सरकारी सहायता सेपिछले कई वर्षों से चल रही है …. इस गौशाला में लगभग 200 गोवंश पल रही है।