आजमगढ़ : छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत छात्रों द्वारा आनलाइन आवेदन की हार्डकापी 24 जनवरी तक कराएँ जमा
आजमगढ़ 15 जनवरी– जिला समाज कल्याण अधिकारी ने वित्तीय वर्ष 2021-22 में छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत जनपद आजमगढ़ में संचालित समस्त दशमोत्तर शिक्षण संस्थाओं को सूचित किया है कि छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत छात्रों द्वारा आनलाइन आवेदन की हार्डकापी समस्त संलग्नकों सहित संस्था में जमा करने की अंतिम तिथि-17 जनवरी 2022 एवं संस्था द्वारा अग्रसारित करने की अंतिम तिथि 24 जनवरी 2022 शासन द्वारा निर्धारित है। जबकि आपके लॉगिन पर दिनांक 14 जनवरी 2021 को प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार 10519 डाटा लंम्बित प्रदर्शित हो रहे हैं, यह स्थिति अत्यन्त ही खेदजनक है।
उन्होने जनपद के समस्त दशमोत्तर शिक्षण संस्थाओं को सूचित किया है कि शासन द्वारा निर्धारित अंतिम तिथि 24 जनवरी 2022 के पूर्व संस्था अपनी लॉगिन से अग्रसारित करना सुनिश्चित करें। यदि किसी पात्र छात्र का आवेदन शिक्षण संस्थान द्वारा अग्रसारित नहीं होता है, तो सम्बन्धित संस्था स्वयं उत्तरदायी होगी।
—-जि0सू0का0 आजमगढ़-15-01-2022—–