ब्यूरो रिपोर्ट | आजमगढ़ |
आजमगढ। जिले के मिर्जापुर ब्लाक के खरेवा गांव के मुसहर समुदाय के लोगों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। प्रर्दशन कर रहे मुसहर समुदाय के लोगों का आरोप है कि उनको मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ मिल चुका है। लेकिन आवास बनवाने में भूमि की समस्या सामने आ रही है । वे जिस स्थान पर रहते है उसी स्थान पर आवास का निर्माण कराने के लिए ईट आदि सामान गिरा लिये लेकिन गांव के लोग उस स्थान पर आवास नहीं बनने दे रहे है। उनके पास अन्य कहीं भूमि नहीं है जिसके कारण आवास नहीं बन रहा है । मुसहर समुदाय के लोगों ने जिलाधिकारी को इस समस्या से अवगत कराया। जिसके बाद जिलाधिकारी ने मौके पर राजस्व विभाग की टीम को भेजने का आश्वासन दिया है ।