प्रेस विज्ञप्ति
पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ ने 09 अपराधियों के विरूद्ध खोली हिस्ट्रीशीट
दिनांक 27.01.2022 को पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ श्री अनुराग आर्य द्वारा हत्या, गोवध, शराब तस्कर, ठगी व मारपीट में संलिप्त रहें 09 अपराधियों के विरूद्ध थाना देवगांव, जीयनपुर, रौनापार, फूलपुर, देवगांव व जहानागंज की हिस्ट्रीशीट खोली गयी, जिनकी निगरानी की जा रही है। नाम निम्नवत है-
1. शम्भू पुत्र वंशराज राम, उम्र 46 वर्ष सा0 शहरी बंधा, देवगांव, आजमगढ़ (शराब तस्कर)
2. धीरू उर्फ धीरेन्द सिंह पुत्र रणजीत उम्र 32 वर्ष सा0 भटौली इब्राहिमपुर, जीयनपुर (शराब तस्कर)
3. मनोज उर्फ धनन्जय राजभर पुत्र स्व0 जानकी प्रसाद, उम्र 30 वर्ष सा0 ढेलुआ बसन्तपुर, जीयनपुर (शराब तस्कर)
4. धीरेन्द्र सिंह पुत्र जयप्रकाश, उम्र 38 वर्ष सा0 सिकन्दरपुर, मुबारकपुर हा0 पता दाउदपुर बागखलिस, जीयनपुर (ठगी)
5. प्रवीण कुमार पुत्र सुरेश राम, उम्र 27 वर्ष सा0 चौकी खुर्द, जीयनपुर (शराब तस्कर)
6. दानिश पुत्र शहाबुद्दीन, उम्र 38 वर्ष सा0 सोनबुजुर्ग, रौनापार (मारपीट)
7. गंगादीन सोनकर पुत्र स्व0 प्यारे लाल सोनकर, उम्र 33 वर्ष सा0 जगदीशपुर, फूलपुर (शराब तस्कर)
8. विकास यादव पुत्र कमला प्रसाद यादव, उम्र 28 वर्ष सा0 रणमो, देवगांव (हत्या)
9. अम्तियाज अहमद पुत्र स्व0 सकसुल हम, उम्र 36 वर्ष सा0 बरहतीर जगदीशपुर, जहानागंज (गोवध)