प्रेस नोट
आजमगढ़ 28 जनवरी– उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिल कुमार मिश्र ने अवगत कराया है कि सामान्य विधान सभा चुनाव-2022 को सम्पन्न कराने हेतु निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण कार्य हेतु 344-गोपालपुर हेतु सिद्धार्थ कुमार गुप्ता विकास अधिकारी भारतीय जीवन बीमा निगम, शाखा द्वितीय, 345-सगड़ी हेतु राजेश कुमार त्रिपाठी, विकास अधिकारी भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा प्रथम, 346-मुबारकपुर हेतु प्रमोद कुमार पाण्डेय, विकास अधिकारी भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा प्रथम, 347-आजमगढ़ हेतु सुरेश राम, विकास अधिकारी भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा प्रथम, 352-मेंहनगर हेतु अश्वनी कुमार पाण्डेय, विकास अधिकारी भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा प्रथम, 343-अतरौलिया हेतु वीरेन्द्र प्रताप सिंह, विकास अधिकारी, भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा द्वितीय, 348-निजामाबाद हेतु मनोज कुमार गुप्ता, विकास अधिकारी, भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा द्वितीय, 349-फूलपुर पवई हेतु संतोष कुमार चौबे, विकास अधिकारी भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा द्वितीय, 350-दीदारगंज हेतु आशुतोष गुप्ता, विकास अधिकारी भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा द्वितीय एवं 351-लालगंज हेतु हरिलाल राम, विकास अधिकारी भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा द्वितीय, को सहायक व्यय प्रेक्षक के रूप में तैनात किया गया है, जो निर्वाचन एवं अभ्यर्थियों के व्यय लेखा प्रेषण तक कार्य करेंगे।
उन्होने कहा कि सहायक व्यय प्रेक्षक टीम में लगाये गये अधिकारी प्रत्येक विधान सभा में एक-एक सहायक व्यय प्रेक्षक की तैनाती जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा की जाती है, लेकिन व्यय संवेदनशील निर्वाचन क्षेत्रों में दो या अधिक सहायक व्यय प्रेक्षक हो सकते है, एक घटनाओं की बाह्य (आउटडोर) रिकॉर्डिंग के लिए और दूसरा टीम के साथ समन्वयन के लिए। सहायक व्यय प्रेक्षक को अधिसूचना की तिथि से लेकर मतदान/ पुनर्मतदान की तिथि तक यदि कोई हो, निर्वाचन क्षेत्र में तैनात किया जाएगा तथा वे व्यय प्रेक्षक की अनुमति के बिना निर्वाचन क्षेत्र छोड़कर नहीं जा सकेंगे। हालांकि, सहायक व्यय प्रेक्षक मतगणना के दिन से एक दिन पूर्व एवं पुनः निर्वाचन परिणाम घोषित होने के बाद 25वें दिन से 37वें दिन तक अभ्यर्थियों या उनके निर्वाचन अभिकर्ताओं को निर्वाचन व्ययों का लेखा प्रस्तुत करने का प्रशिक्षण देने तथा जिला निर्वाचन अधिकारियों की संवीक्षा रिपोर्ट एवं व्यय प्रेक्षक रिपोर्ट तैयार करने से सहायता करने के प्रयोजनार्थ ड्यूटी के लिए रिपोर्ट करेंगे। परिणामों के घोषित होने के 37वें दिन के बाद उनको अंतिम रूप से कार्यमुक्त किया जाएगा।
सहायक व्यय प्रेक्षक निर्वाचन लड़ने वाले प्रत्याशियों के विभिन्न जन सभाओं, रैली आदि की वीडियो सीडी की रिपोर्ट को देखकर प्रत्येक अभ्यर्थी से सम्बन्धित रिपोर्ट एवं शिकायतों को पढ़कर उनके छाया प्रेक्षण रजिस्टर और व्यय रजिस्टर तथा साक्ष्य फोल्डर के रख-रखाव का पर्यवेक्षण करेंगे। सहायक व्यय प्रेक्षक, व्यय प्रेक्षक के पर्यवेक्षण एवं मार्ग दर्शन में कार्य करेगें तथा यह सुनिश्चित करेगें कि व्यय अनुवीक्षण में लगी टीमों से प्रत्येक अभ्यर्थी के सम्बन्ध में व्यय सम्बन्धित रिपोर्ट/आदेश प्राप्त किये जा रहे है और इनका अंकन अभ्यर्थी के निर्वाचन व्यय के प्रतिदिन के लेखे में उचित रूप से किया जा रहा है। भ्रष्ट आचरण की शिकायत होने पर सहायक व्यय प्रेक्षक इसे शीघ्र कार्यवाही के लिए उड़न दस्तों को हस्तान्तरित करते हुये व्यय प्रेक्षक को तुरन्त सूचित करेगे तथा उड़न दस्ते प्रत्येक शिकायत पर की गई कार्यवाही की रिपोर्ट देगें। यदि उड़न दस्ते द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जाती है या कार्यवाही करने में देरी की जाती है तो वह इसे व्यय प्रेक्षक के नोटिस में लाएगें, जो इसके बदले में आयोग को रिपोर्ट करेंगे और एक-एक प्रति जिला निर्वाचन अधिकारी और मुख्य निर्वाचन अधिकारी को देंगे। सहायक व्यय प्रेक्षक अपने सभी कार्यकलापों पर एक दैनिक रिपोर्ट व्यय प्रेक्षक को प्रस्तुत करेंगे। व्यय प्रेक्षक के निर्वाचन क्षेत्र पहुंचने तक, सहायक व्यय प्रेक्षक अपनी रिपोर्ट जिला निर्वाचन अधिकारी/रिटर्निंग अधिकारी को प्रस्तुत करेंगे, जिसे बाद में व्यय प्रेक्षक के ध्यान में लाया जाएगा। साक्ष्य फोल्डर में प्रचार अभियान के दौरान एकत्रित किए गए सभी साक्ष्यों का रिकॉर्ड होगा। वह इसे अभ्यर्थी के निर्वाचन व्यय रजिस्टर के निरीक्षण के समय व्यय प्रेक्षक को उपलब्ध कराएंगे। अभ्यर्थी के रजिस्टर में किसी भी खर्च को छिपाने या कम करके बताए जाने के साक्ष्य पाए जाने पर सहायक व्यय प्रेक्षक निरीक्षण के समय उसे व्यय प्रेक्षक और उसके माध्यम से उपयुक्त रूप से अभ्यर्थी के नोटिस में लाएंगे। अभ्यर्थी के रजिस्टर के निरीक्षणों के लिए नियत दिनों में उस निर्वाचन क्षेत्र में व्यय पर नजर रखने के लिए निर्दिष्ट किए गए सहायक व्यय प्रेक्षक, छाया प्रेक्षण रजिस्टर एवं साक्ष्य फोल्डर के साथ उपस्थित रहेंगे।
सहायक व्यय प्रेक्षक, आयोग को अपनी संवीक्षा रिपोर्ट प्रस्तुत करने में व्यय प्रेक्षक के साथ-साथ जिला निर्वाचन अधिकारी की सहायता करेंगे। यह जिले में व्यय प्रेक्षक के तीसरे दौरे के दौरान उपस्थित रहेगा और उसके कार्य में उसकी सहायता करेंगे। सहायक व्यय प्रेक्षक, जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणीकरण और अनुवीक्षण समिति के साथ समन्वय करेंगे और उसके प्रभावी कार्य संचालन के विषय में व्यय प्रेक्षक को रिपोर्ट करेंगे। यदि इस समिति द्वारा सभी केबल/चैनल/समाचार पत्र आदि नहीं देखे जा रहे हैं, तो इसे तुरन्त ही व्यय प्रेक्षक/आयोग के नोटिस में लाया जाना चाहिए, साथ ही एक प्रति जिला निर्वाचन अधिकारी और मुख्य निर्वाचन अधिकारी को भी दी जानी चाहिए। यदि वीडियोग्राफर की अनुपलब्धता के कारण प्रचार संबंधी किसी सार्वजनिक रैली/जुलूस/ घटना की वीडियोग्राफी नहीं की जा सकी है तो सहायक व्यय प्रेक्षक ऐसी घटना का उल्लेख छाया प्रेक्षण रजिस्टर में करेगा। यदि मीडिया समिति द्वारा प्रिन्ट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का कोई विज्ञापन रिपोर्ट नहीं किया गया है तो सहायक व्यय प्रेक्षक एक प्रति प्राप्त करेगा और छाया प्रेक्षण रजिस्टर में उसका उल्लेख करेंगे। समय-समय पर निर्वाचन आयोग/व्यय प्रेक्षक/जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशों का अनुपालन व्यय अनुवीक्षण में लगी विभिन्न टीमें से कराना सुनिश्चित करें। सहायक व्यय प्रेक्षक निर्वाचन क्षेत्र में संवेदनशील आयोजनों और बड़ी सार्वजनिक रैलीयों का वीडियोग्राफी का व्यक्तिगत रूप से पर्यवेक्षण करेंगे। निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण में लगाई गई विभिन्न टीमों (उड़न दस्ता, स्थायी निगरानी टीम, वीडियो निगरानी टीम, वीडियो अवलोकन टीम, लेखा टीम आदि) द्वारा प्रत्येक विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशियों से प्राप्त सूचनाओं को सहायक व्यय प्रेक्षक अनुलग्नक-ख14 पर दैनिक रिपोर्ट तैयार कर व्यय प्रेक्षक को प्रस्तुत करेगें तथा व्यय प्रेक्षक, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं निर्वाचन आयोग द्वारा समय-समय पर दिये गये दिशा निर्देशों की आलोक में निर्वाचन कार्य को सम्पादित करेंगे।
उपरोक्त समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों को उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देशित किया है कि भारत चुनाव आयोग द्वारा समय-समय जारी आदेशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करें एवं इनकी अवहेलना क्षम्य नहीं होगी तथा सुसंगत धाराओं के अर्न्तगत कार्यवाही की जायेगी।
—-जि0सू0का0 आजमगढ़-28-01-2022—–